scriptउड़ीसा का गांजा बेचने वाला मुख्य अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार, व्हाट्सएप से होता था संपर्क | Odisha Ganja main interstate smuggler arrested, contact through WhatsApp | Patrika News
उन्नाव

उड़ीसा का गांजा बेचने वाला मुख्य अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार, व्हाट्सएप से होता था संपर्क

Odisha Ganja main interstate smuggler arrested उन्नाव में पुलिस ने अंतर्राज्यीय तस्कर को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से 25 किलो से ज्यादा उड़ीसा का गांजा बरामद हुआ है। व्हाट्सएप के माध्यम से संपर्क होता था। पुलिस अब उड़ीसा और लोकल सप्लायर की तलाश कर रही है।

उन्नावFeb 03, 2025 / 06:57 am

Narendra Awasthi

पुलिस की गिरफ्त में गांजा तस्कर
Odisha Ganja main interstate smuggler arrested उन्नाव में पुलिस ने एक अंतर्राज्यीय तस्कर को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से 25 किलो 400 ग्राम गांजा बरामद किया गया है। पुलिस अधीक्षक ने गिरफ्तारी के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि यूपीआई के माध्यम से लेनदेन होता था। उड़ीसा के संपर्क सूत्र की जानकारी हुई है। मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने आरोपी को पकड़ कर जेल भेज दिया। मामला गंगा घाट थाना क्षेत्र का है।
यह भी पढ़ें

सस्पेंड पुलिस इंस्पेक्टर ने लगाई चाय की दुकान, बोला- मुझे टारगेट किया जा रहा, पत्नी और उनका मोबाइल टेप हो रहा

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में गंगा घाट थाना पुलिस को उस समय सफलता मिली। जब गंगापुल के नीचे से रवि पांडे पुत्र महेश पांडे निवासी मिश्रा कॉलोनी गंगा घाट को गिरफ्तार किया गया।‌ जिसके पास से 25 किलो 400 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया हुआ है। जिसकी कीमत लगभग 12 लाख बताई गई है। पुलिस ने आरोपी अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कराया है।
खुलासा करते पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर
क्या कहते हैं पुलिस अधीक्षक?

पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने बताया कि गांजा तस्कर उड़ीसा से गांजा मंगाता है। जिसे लोकल और आसपास के जिलों में बेचता है। उड़ीसा के कुछ मोबाइल नंबर भी मिले हैं। व्हाट्सएप के माध्यम से आपस में संपर्क में रहते थे। काफी कुछ जानकारियां मिली है। जिनके माध्यम से यह पैसे ट्रांसफर करते हैं। उड़ीसा और लोकल सप्लायर के विषय में भी जानकारी प्राप्त की जा रही है। जिसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।‌
बरामद गांजा

Hindi News / Unnao / उड़ीसा का गांजा बेचने वाला मुख्य अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार, व्हाट्सएप से होता था संपर्क

ट्रेंडिंग वीडियो