उत्तर प्रदेश के उन्नाव में समाजवादी पार्टी ने आज प्रदर्शन किया कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिला प्रशासन को ज्ञापन दिया। इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए जिलाध्यक्ष राजेश यादव ने बताया कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के काफिले पर उस समय हमला किया गया। जब वह बुलंदशहर से वापस आ रहे थे।
भाजपा के गुंडो ने संसद पर हमला किया
भाजपा के पाले हुए गुंडों ने उन पर जानलेवा हमला किया। जब उत्तर प्रदेश में देश का सांसद सुरक्षित नहीं है तो आम पब्लिक के विषय में क्या कहना? राजेश यादव ने कहा कि प्रयागराज में दलित को बोझ में बांध कर जला दिया। बीजेपी बाबा साहब के सम्मान का दिखावा कर रही है। बाबा साहब की मूर्तियां तोड़ी जा रही है। दलितों को घोड़ी पर नहीं चढ़ने दिया जा रहा है। मंदिरों में घुसने पर गंगाजल से धोया जा रहा है।
जातिगत जनगणना का स्वागत
राजेश यादव ने बताया कि केंद्र सरकार ने जातिगत जनगणना का निर्णय लिया है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष इसकी पुरजोर मांग कर चुके हैं। सपा की मांग है कि जिसकी जितनी हिस्सेदारी उसकी उतनी भागीदारी होनी चाहिए। बीजेपी सरकार में तीन प्रतिशत लोगों को सब कुछ दे रही है और 90 प्रतिशत लोगों का हक मार रही है। आरक्षण पर भी डाका डाला जा रहा।
सपा जातिगत जनगणना के पक्ष में
जिलाध्यक्ष ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जातिगत गणना के लिए लगातार मांग कर रहे हैं। इसके बाद केंद्र सरकार ने यह निर्णय लिया है। सपा इसका स्वागत करती है। पर हो रहा अत्याचार के विरोध में समाजवादी पार्टी ने ज्ञापन दिया है। यदि सुधार नहीं होता है तो समाजवादी पार्टी सड़क पर धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होगी। इस मौके पर पूर्व सांसद अन्नू टंडन सहित बड़ी संख्या में सपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे।