scriptकिसानों को मिलेगा बड़ा फायदा, सहकारी समितियों की क्रेडिट लिमिट 15 लाख तक बढ़ी | Announcement to increase the credit limit of cooperative societies from Rs 10 lakh to Rs 15 lakh | Patrika News
यूपी न्यूज

किसानों को मिलेगा बड़ा फायदा, सहकारी समितियों की क्रेडिट लिमिट 15 लाख तक बढ़ी

Farmers Credit Limit: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी सहकारी बैंकों की 61वीं वार्षिक बैठक में बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समितियों की क्रेडिट लिमिट 10 लाख से बढ़ाकर 15 लाख करने की घोषणा की। जिससे किसानों को अधिक वित्तीय सहायता मिल सके।

लखनऊMar 22, 2025 / 11:01 am

Aman Pandey

Yogi Government ,Farmers, Cooperative Societies ,Credit Limit, 15 Lakh, Loan Facility ,Government Announcement, Financial Support ,Agriculture ,Yogi Gift to Farmers
Farmers Credit Limit: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बलरामपुर में सहकारी बैंकिंग को शुरू करने की उद्घोषणा की। उन्होंने कहा कि सहकारी बैंक किसान, युवा उद्यमियों और एमएसएमई की आर्थिक तरक्की की रीढ़ हैं।

युवा उद्यमियों को सहकारिता से जोड़ें

मुख्यमंत्री ने सहकारी बैंकों से आह्वान किया कि वे युवा उद्यमियों को अधिक से अधिक अपने साथ जोड़ें। उन्होंने बताया कि सीएम युवा उद्यमी योजना के तहत 32 हजार से अधिक युवाओं को जोड़ा गया है। सहकारी बैंकों को भी इस योजना से लाभार्थियों को जोड़कर उनकी आर्थिक प्रगति में योगदान देना चाहिए।
ख्यमंत्री ने सहकारी बैंकों की प्रगति पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि 2017 में उत्तर प्रदेश कोऑपरेटिव बैंकों का सीडी रेशियो 44 प्रतिशत था, जो वर्तमान में बढ़कर 61 प्रतिशत हो गया है। साथ ही इन बैंकों का शुद्ध लाभ 100 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। यह सरकार की पारदर्शी नीतियों और बेहतर प्रबंधन का परिणाम है।
यह भी पढ़ें

नगर पंचायत अध्यक्ष के पति ने घाघरा में लगाई छलांग,सीएचसी से मेडिकल कॉलेज रेफर

अर्थव्यवस्था को नई गति देगा सहकारिता का मॉडल

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोऑपरेटिव बैंकों के विस्तार और सुदृढ़ीकरण से प्रदेश की अर्थव्यवस्था को नई गति मिलेगी। छोटी इकाइयां किसी भी अर्थव्यवस्था की नींव होती हैं और सहकारिता इन्हें मजबूत करने का सबसे प्रभावी माध्यम है। मुख्यमंत्री ने सहकारी बैंकों से अपील की कि वे नई टेक्नोलॉजी को अपना कर पारदर्शिता बढ़ाएं। उन्होंने कहा जितनी पारदर्शिता होगी, उतना ही बेहतर काम होगा। हमें सहकारिता के माध्यम से किसान, युवा, महिला और समाज के अंतिम व्यक्ति तक अपनी पहुंच बढ़ानी होगी।

Hindi News / UP News / किसानों को मिलेगा बड़ा फायदा, सहकारी समितियों की क्रेडिट लिमिट 15 लाख तक बढ़ी

ट्रेंडिंग वीडियो