scriptGood News : योगी सरकार की ऐतिहासिक पहल: ट्रांसजेंडर समुदाय को मिलेगा राशन कार्ड, गरिमा गृह और वृद्धाश्रम की सुविधा | Good news: Yogi Government Historic Move: Ration Cards and Welfare Facilities for Transgender Community in UP | Patrika News
यूपी न्यूज

Good News : योगी सरकार की ऐतिहासिक पहल: ट्रांसजेंडर समुदाय को मिलेगा राशन कार्ड, गरिमा गृह और वृद्धाश्रम की सुविधा

Yogi Government: उत्तर प्रदेश सरकार ने ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए उन्हें राशन कार्ड प्रदान करने का निर्णय लिया है। इसके साथ ही, वृद्ध ट्रांसजेंडर व्यक्तियों के लिए वृद्धाश्रम की सुविधा और गरिमा गृह की स्थापना की जा रही है, जिससे उन्हें सम्मानजनक जीवन जीने का अवसर मिलेगा।

लखनऊMay 02, 2025 / 07:09 pm

Ritesh Singh

योगी सरकार ने सभी जिला पूर्ति अधिकारियों को पात्र ट्रांसजेंडर को चिह्नित करने का दिया निर्देश

योगी सरकार ने सभी जिला पूर्ति अधिकारियों को पात्र ट्रांसजेंडर को चिह्नित करने का दिया निर्देश

Good News Yogi Government Transgender Welfare Pension: उत्तर प्रदेश सरकार ने ट्रांसजेंडर समुदाय के सामाजिक और आर्थिक सशक्तिकरण के लिए कई नई योजनाओं की घोषणा की है। इनमें प्रमुख है ट्रांसजेंडर व्यक्तियों को राशन कार्ड प्रदान करना, जिससे वे राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत लाभान्वित हो सकें। इसके लिए राज्य के सभी जिलों में विशेष अभियान चलाया जाएगा, ताकि पात्र ट्रांसजेंडर व्यक्तियों की पहचान कर उन्हें राशन कार्ड जारी किया जा सके।
यह भी पढ़ें

योगी सरकार का बड़ा एक्‍शन, नेपाल सीमा से सटे 44 मदरसे बंद कराए 

इसके अतिरिक्त राज्य सरकार ने वृद्ध ट्रांसजेंडर व्यक्तियों के लिए वृद्धाश्रम की सुविधा प्रदान करने का निर्णय लिया है। इन वृद्धाश्रमों में उन्हें आश्रय, पेंशन, आयुष्मान भारत स्वास्थ्य कार्ड, नियमित स्वास्थ्य जांच, पोषणयुक्त भोजन और मानसिक स्वास्थ्य परामर्श जैसी सेवाएं प्रदान की जाएंगी।
Transgender Welfare
सरकार ने ट्रांसजेंडर समुदाय की सुरक्षा और समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए प्रत्येक जिले में ट्रांसजेंडर सुरक्षा सेल की स्थापना की है। ये सेल जिलाधिकारी की देखरेख में संचालित होंगे और ट्रांसजेंडर व्यक्तियों को पुलिस सुरक्षा, कानूनी सहायता और सामाजिक पुनर्वास में सहायता प्रदान करेंगे।
यह भी पढ़ें

होटल बुकिंग को लेकर भड़की अंजना सिंह, सड़क पर प्रोड्यूसर से हुई तीखी बहस – वीडियो वायरल 

अब तक राज्य में 1,067 ट्रांसजेंडर व्यक्तियों को पहचान पत्र जारी किए जा चुके हैं, जिससे उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ लेने में आसानी हो रही है। साथ ही, 248 ट्रांसजेंडर विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान की गई है, जिससे वे शिक्षा की मुख्यधारा में आकर आत्मनिर्भर बन सकें।
यह भी पढ़ें

 Lucknow का बदला मौसम: बारिश और बिजली गिरने से आफत, 20 से अधिक जिलों में Yellow Alert, योगी सरकार अलर्ट मोड में

राज्य सरकार ने 2021 में ट्रांसजेंडर कल्याण बोर्ड की स्थापना की थी, जो ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए विभिन्न योजनाओं के कार्यान्वयन और निगरानी का कार्य करता है। इस बोर्ड के माध्यम से सरकार ट्रांसजेंडर समुदाय के सामाजिक, आर्थिक और मनोवैज्ञानिक सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध है।

Hindi News / UP News / Good News : योगी सरकार की ऐतिहासिक पहल: ट्रांसजेंडर समुदाय को मिलेगा राशन कार्ड, गरिमा गृह और वृद्धाश्रम की सुविधा

ट्रेंडिंग वीडियो