scriptवाराणसी में रोपवे निर्माण पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक, यथास्थिति बरकरार | Supreme Court bans ropeway construction in Varanasi | Patrika News
वाराणसी

वाराणसी में रोपवे निर्माण पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक, यथास्थिति बरकरार

Uttar Pradesh News: सुप्रीम कोर्ट ने वाराणसी जिले में बन रहे रोपवे निर्माण पर रोक लगा दी है। मामले की अगली सुनवाई अप्रैल, 2025 में होगी।

वाराणसीFeb 22, 2025 / 10:18 am

Sanjana Singh

वाराणसी में रोपवे निर्माण पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक

वाराणसी में रोपवे निर्माण पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक

UP Hindi News: सुप्रीम कोर्ट ने वाराणसी में बन रहे रोपवे के निर्माण कार्य पर रोक लगा दी है। शीर्ष अदालत ने यह आदेश तीन महिलाओं की ओर से दाखिल याचिका पर दिया है। याचिका में आरोप लगाया गया है कि उनकी जमीन पर अधिग्रहण नहीं किया गया और रोपवे का काम शुरू कर दिया गया है। जस्टिस एम.एम. सुंदरेश और संजय करोल की पीठ ने इस मामले में सुनवाई की है। 

संबंधित खबरें

अप्रैल 2025 में होगी अगली सुनवाई

सुनवाई में कहा गया कि रोपवे का निर्माण कार्य जिस स्थिति में है, उसी स्थिति में रहे और आगे कोई भी काम न हो। इसके साथ ही, शीर्ष अदालत ने इस मामले में नोटिस जारी किया और संबंधित पक्षकारों को जवाब दाखिल करने का आदेश दिया। मामले की अगली सुनवाई अप्रैल, 2025 में होगी।

हाईकोर्ट में की थी पहली अपील

दरअसल, अपीलकर्ताओं ने पहले, इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दाखिल किया था। इसमें आरोप लगाया गया था कि संबंधित प्राधिकरण ने उनकी फ्री होल्ड संपत्ति में अवैध रूप से तोड़फोड़ की। साथ ही कहा कि न तो अपीलकर्ता की जमीन का अधिग्रहण किया गया और न ही किसी तरह का मुआवजा दिया गया, बावजूद इसके रोपवे के निर्माण कार्य उनकी संपत्ति पर शुरू कर दिया।
यह भी पढ़ें

महाशिवरात्रि पर 48 घंटे खुला रहेगा बाबा विश्वनाथ का मंदिर, यहां देख सकेंगे Live Streaming

हाईकोर्ट ने रोक लगाने से कर दिया था इनकार

हाईकोर्ट ने इस मामले में कार्य पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था। हालांकि, हाईकोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार सहित संबंधित पक्षों को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया था। याचिकाकर्ताओं को जब इस मामले में अंतरिम राहत नहीं मिली तो उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में अपील दायर की। अपील पर विचार करते हुए, सुप्रीम कोर्ट ने न केवल नोटिस जारी किया बल्कि यथास्थिति बनाए रखने का भी निर्देश दिया।

Hindi News / Varanasi / वाराणसी में रोपवे निर्माण पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक, यथास्थिति बरकरार

ट्रेंडिंग वीडियो