scriptपुजारी ने मां काली की पूजा के दौरान दी अपनी आत्मबलि, गर्दन काटकर दे दी जान   | The priest sacrificed himself during the worship of Maa Kali gave up his life by cutting his neck varanasi news | Patrika News
वाराणसी

पुजारी ने मां काली की पूजा के दौरान दी अपनी आत्मबलि, गर्दन काटकर दे दी जान  

वाराणसी के कोतवाली थाना क्षेत्र में आत्मबलि का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक गायघाट पर रहने वाले पुजारी ने मां काली की पूजा करने के ‘मां दर्शन दो’ कहने के बाद खुद का गला रेत दिया।

वाराणसीDec 10, 2024 / 09:57 pm

Prateek Pandey

Actor Mushtaq Khan
वाराणसी के कोतवाली थाना क्षेत्र के गायघाट इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। तंत्र-मंत्र और अंधविश्वास के चलते एक पुजारी ने मां काली की पूजा के दौरान चाकू से अपनी गर्दन काटकर आत्मबलि दे दी।

घर में पुजारी ने गर्दन काट दे दी खुद की बलि

जानकारी सामने आई है गायघाट में रहने वाले पुजारी अमित शर्मा जो मां काली के भक्त थे, ने मंगलवार को पूजा करते हुए जयकारे लगाए और मां काली से दर्शन देने की प्रार्थना की। इसके तुरंत बाद उन्होंने चाकू से अपनी गर्दन काट ली। घटना के वक्त उनकी पत्नी किचन में खाना बना रही थीं। जब उन्होंने चीख सुनी और पूजा स्थल पर पहुंचीं, तो अमित शर्मा खून से लथपथ जमीन पर गिरे हुए थे।

अस्पताल ले जाने पर मृत घोषित

पत्नी ने पड़ोसियों की मदद से पुजारी को मंडलीय चिकित्सालय पहुंचाया लेकिन वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। यह घटना पूरे इलाके में सनसनी फैलाने वाली बन गई।
यह भी पढ़ें

झांसी में डबल मर्डर के बाद फैली दहशत, पड़ोसी ने घर में घुसकर दंपती को तलवार से काटा

आत्मबलि के पीछे तंत्र-मंत्र में रुचि?

मृतक पुजारी अमित शर्मा अपनी पत्नी और बेटे के साथ किराए के मकान में रहते थे। वह मंदिरों में पूजा-पाठ करने के अलावा पर्यटकों को धार्मिक स्थलों की विशेषताएं बताते थे। मकान मालिक और स्थानीय लोगों के अनुसार पुजारी पूजा के साथ तंत्र-मंत्र में भी रुचि रखते थे। चर्चा है कि यही वजह आत्मबलि के पीछे रही।

मकान मालिक का बयान

मकान मालिक सूरज मेहरा ने बताया कि घटना के समय उन्हें लगा कि बंदर कोई उत्पात कर रहे हैं। लेकिन बाद में, पुजारी की पत्नी और परिचितों से पूरी घटना का पता चला। मकान मालिक के अनुसार पति-पत्नी में कभी कोई विवाद नहीं हुआ था। हालांकि, आत्मबलि की यह वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं है। मामले में पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे जांच शुरू कर दी है।

Hindi News / Varanasi / पुजारी ने मां काली की पूजा के दौरान दी अपनी आत्मबलि, गर्दन काटकर दे दी जान  

ट्रेंडिंग वीडियो