CM Yogi ने क्या कहा ?
सामूहिक विवाह समारोह में सीएम योगी ने कहा कि हमलोगों ने 2017 में सामूहिक विवाह कार्यक्रम को प्रारंभ किया था। सरकार इसमें 51000 रुपये की राशि देती है। इसमें 10000 रुपये की राशि वर-वधू के लिए आवश्यक कपडे और अन्य सामग्री उपलब्ध करवाते हैं। 35000 रुपये वधू के खाते में जमा कराए जाते हैं।
1 करोड़ परिवारों को पेंशन दे रही सरकार
सीएम योगी ने कहा कि 6000 रुपए की राशि पंडाल आदि के खर्च के लिए रखा जाता है। प्रदेश में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के माध्यम से 4 लाख से अधिक बेटियों की शादी के कार्यक्रम संपन्न हो गए हैं। एक तरफ ये कार्यक्रम दूसरे तरफ करोड़ परिवारों को ये डबल इंजन की सरकार 12000 रुपए सालाना पेंशन के माध्यम से दे रही है। हमारा धर्म सुरक्षित तो हम सुरक्षित
सच्चा संत और सच्चा योगी कभी भी हाथ पर हाथ धरे बैठा नहीं रह सकता है। एक काम पूरा तो दूसरे पर लग जाना है। यह देश गुलामी की बेड़ियों से जकड़ा हुआ था। हमारा हर कार्य देश के नाम होना चाहिए। हमारा देश सुरक्षित है तो हमारा धर्म भी सुरक्षित है। हमारा धर्म सुरक्षित है तो हम भी सुरक्षित है।