scriptCM Yogi in Varanasi: दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे सीएम योगी, काल भैरव मंदिर में की पूजा अर्चना  | CM Yogi in Varanasi: CM Yogi reached Varanasi on a two-day tour, offered prayers at Kaal Bhairav ​​temple. | Patrika News
वाराणसी

CM Yogi in Varanasi: दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे सीएम योगी, काल भैरव मंदिर में की पूजा अर्चना 

CM Yogi in Varanasi: सीएम योगी दो दिनों के दौरे पर वाराणसी पहुंचे। यहां उन्होंने काल भैरव मंदिर में पूजा अर्चना की और काशी विश्वनाथ मंदिर में LED स्क्रीन का अनावरण किया। इसके साथ ही सीएम योगी ने अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की। 

वाराणसीDec 07, 2024 / 03:51 pm

Nishant Kumar

CM Yogi in Varanasi

काल भैरव मंदिर में पूजा-अर्चना करते सीएम योगी

CM Yogi in Varanasi: शुक्रवार की देर शाम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी पहुंचे। बाबतपुर एयरपोर्ट से वो सड़क मार्ग से सर्किट हाउस पहुंचे। शुक्रवार को अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ कानून व्यवस्था और विकास कार्यों का जायजा लिया। सीएम योगी दो दिनों के वाराणसी दौरे पर आए हैं। 

काल-भैरव मंदिर में की पूजा 

सर्किट हाउस में बैठक के बाद सीएम योगी काल भैरव के मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना किये। काल-भैरव मंदिर में पूजा अर्चना के बाद सीएम योगी काशी विश्वनाथ मंदिर गए और वहां अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ विश्वनाथ की पूजा-अर्चना की। 

LED स्क्रीन का किया अनावरण 

बाबा विश्वनाथ धाम में लगवाई गईं 11 एलईडी स्क्रीन का अनावरण किया। अब भक्त लॉकर रूम, प्रसाद काउंटर, हेल्पलाइन नंबर मुख्य गेट के बाहर भी बाबा के पूजन और दर्शन कर सकेंगे।

आजमगढ़ हाईवे का जायजा लिया 

निर्माणाधीन सड़क, कज्जाकपुरा ओवरब्रिज समेत गोदौलिया रोपवे स्टेशन की प्रगति रिपोर्ट की जानकारी ली। इसके साथ-साथ वाराणसी से आजमगढ़ तक के फोर लेन हाईवे का जायजा लिया। 

Hindi News / Varanasi / CM Yogi in Varanasi: दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे सीएम योगी, काल भैरव मंदिर में की पूजा अर्चना 

ट्रेंडिंग वीडियो