scriptOperation Sindoor से समंदर में कांपा पाकिस्तान, ट्रिगर पर थी इंडियन नेवी की नजर, मुनीर की माफी से रुका युद्ध | Indian Navy Deployment in Arabian Sea Deters Pakistan | Patrika News
विदेश

Operation Sindoor से समंदर में कांपा पाकिस्तान, ट्रिगर पर थी इंडियन नेवी की नजर, मुनीर की माफी से रुका युद्ध

Indian Navy Operation Sindoor: भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद पाकिस्तान ने उकसावे की कार्रवाई की, लेकिन भारतीय नौसेना की तैयारी ने उसे समुद्र से जवाब देने से रोका।

भारतMay 13, 2025 / 05:20 pm

M I Zahir

Indian Navy Operation Sindoor

Indian Navy Operation Sindoor

Indian Navy Operation Sindoor: भारतीय कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत ने जिस तेज़ी और समन्वय के साथ ‘ऑपरेशन सिंदूर’ (Operation Sindoor) को अंजाम दिया, जिससे पाकिस्तान रणनीतिक और सैन्य मोर्चों पर हिल कर रह गया। इसके जवाब में पाकिस्तान ने सीमावर्ती इलाकों में गोलाबारी कर आम नागरिकों को निशाना बनाया, लेकिन भारत की जवाबी रणनीति और खासकर भारतीय नौसेना की तैनाती ने उसे समंदर में कोई भी हिमाकत करने से रोक दिया।

ट्रिगर पर थी इंडियन नेवी की उंगली, ब्रह्मोस से लैस जहाज पूरी तैयारी में

भारत ने उत्तरी अरब सागर में अपने एयरक्राफ्ट कैरियर, फाइटर जेट्स और ब्रह्मोस मिसाइलों से लैस युद्धपोतों को तैनात कर दिया था। युद्धपोतों की गड़गड़ाहट और जंगी विमानों की तैनाती ने पाक नौसेना को उसकी सीमाओं में समेट दिया। पाकिस्तान को डर था कि अगर वह समुद्र से कोई दुस्साहस करता है, तो भारत का जवाब तबाही ला सकता है।

भारतीय नौसेना का अगला निशाना पाकिस्तानी युद्धपोत हो सकता था

सूत्रों के मुताबिक, अगर पाकिस्तान के जनरल मुनीर ने तनाव कम करने की पहल न की होती या सार्वजनिक रूप से माफी जैसा बयान न दिया होता, तो भारतीय नौसेना का अगला निशाना पाकिस्तानी युद्धपोत (PNS Tughril ) हो सकता था।

INS विक्रांत की तैनाती से पाकिस्तान में हलचल

पाकिस्तानी बंदरगाहों के नज़दीक ही अपने युद्धपोतों को सीमित रखना इस बात का संकेत था कि पाकिस्तान को समंदर से खतरा साफ दिखाई दे रहा था। विश्लेषकों के अनुसार, PNS ट्रिगर पर भारत की सीधी नज़र थी, और केवल एक और उकसावे की देर थी कि नेवी को ‘गो’ सिग्नल मिल जाता।

भारत की चौकसी तीनों मोर्चों पर थी, पाकिस्तान को किया पस्त

भारतीय थल सेना ने LOC पर कड़ी जवाबी कार्रवाई की, वायुसेना ने नियंत्रण रेखा के पार सर्जिकल टारगेटिंग की और नौसेना ने समुद्र में आक्रामक घेराबंदी की योजना लागू की। एक भी पाकिस्तानी पनडुब्बी, गश्ती विमान या युद्धपोत भारतीय रडार से बाहर नहीं था।

तीनों सेनाओं की संयुक्त तैयारी ने बदली जंग की दिशा

‘ऑपरेशन सिंदूर’ महज वायुसेना या थलसेना की कार्रवाई नहीं थी। यह थल, वायु और जल–तीनों सेनाओं की एकीकृत सैन्य रणनीति का हिस्सा था। भारतीय नौसेना ने पाकिस्तान को समुद्र से घेर कर ऐसा दबाव बनाया कि कोई बड़ा युद्धक हमला या समुद्री घुसपैठ नहीं हो सकी।

Hindi News / World / Operation Sindoor से समंदर में कांपा पाकिस्तान, ट्रिगर पर थी इंडियन नेवी की नजर, मुनीर की माफी से रुका युद्ध

ट्रेंडिंग वीडियो