scriptभारत को बड़ा झटका! अमेरिका ने भारत पर लगाए टैरिफ | Big blow to India! America imposed tariffs on India | Patrika News
विदेश

भारत को बड़ा झटका! अमेरिका ने भारत पर लगाए टैरिफ

डोनाल्ड ट्रम्प ने भारत को निशाना बनाते हुए खास तौर पर कहा, “भारत हमसे 100 प्रतिशत टैरिफ लेता है। यह व्यवस्था अमेरिका के लिए कभी भी ठीक नहीं रही।

भारतMar 05, 2025 / 09:25 am

Anish Shekhar

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने एक बड़ा और चौंकाने वाला ऐलान किया है, जिससे भारत सहित कई देशों की नींद उड़ सकती है। उन्होंने कहा है कि 2 अप्रैल से अमेरिका अपने ज्यादातर व्यापारिक साझेदारों, जिसमें भारत भी शामिल है, पर पारस्परिक टैरिफ (प्रतिशुल्क) लगाएगा। ट्रम्प का मानना है कि ये देश अमेरिका के साथ “अनुचित व्यापार नीतियाँ” अपनाते आए हैं, और अब समय आ गया है कि अमेरिका इसका जवाब दे। अपने पहले संयुक्त संबोधन में अमेरिकी कांग्रेस के सामने ट्रम्प ने गहरे असंतोष के साथ कहा, “दूसरे देश दशकों से हमारे खिलाफ टैरिफ का इस्तेमाल करते रहे हैं। अब हमारी बारी है। यूरोपीय संघ, चीन, ब्राजील, भारत और कई अन्य देश हमसे कहीं ज्यादा टैरिफ वसूलते हैं, जितना हम उनसे लेते हैं। यह बेहद अन्यायपूर्ण है।”

2 अप्रैल से लागू होंगे टैरिफ

उन्होंने भारत को निशाना बनाते हुए खास तौर पर कहा, “भारत हमसे 100 प्रतिशत टैरिफ लेता है। यह व्यवस्था अमेरिका के लिए कभी भी ठीक नहीं रही। अब 2 अप्रैल से हम पारस्परिक टैरिफ लागू करेंगे। वे हमसे जितना टैक्स लेंगे, हम भी उनसे उतना ही लेंगे। अगर वे गैर-मौद्रिक तरीकों, जैसे सख्त नियमों या प्रतिबंधों से, हमें अपने बाजार में घुसने से रोकते हैं, तो हम भी ऐसी ही बाधाएँ खड़ी कर उन्हें हमारे बाजार से बाहर रखेंगे।” ट्रम्प का यह बयान भारत जैसे देशों के लिए एक बड़ा झटका हो सकता है, क्योंकि इससे व्यापार पर भारी असर पड़ेगा।
यह भी पढ़ें:

ट्रंप बोले- खरबों डॉलर का होगा फायदा

राष्ट्रपति ने जोश भरे अंदाज में यह भी दावा किया कि इस कदम से अमेरिका “खरबों-खरब डॉलर कमाएगा और ऐसे रोजगार पैदा करेगा, जैसा पहले कभी नहीं देखा गया।” उन्होंने कहा, “हम दशकों से हर देश द्वारा ठगे जाते रहे हैं, लेकिन अब ऐसा नहीं चलेगा।” उनका यह संदेश साफ है कि अमेरिका अब अपनी आर्थिक ताकत का इस्तेमाल कर दुनिया में व्यापारिक संतुलन लाना चाहता है। भारत के लिए यह नीति नई चुनौतियाँ ला सकती है, क्योंकि अमेरिका उसका एक बड़ा व्यापारिक साझेदार है।

Hindi News / World / भारत को बड़ा झटका! अमेरिका ने भारत पर लगाए टैरिफ

ट्रेंडिंग वीडियो