भारत-बांग्लादेश के बिगड़े संबंधों का चीन उठाना चाहता है फायदा
भारत और बांग्लादेश के बीच बिगड़े संबंधों का फायदा चीन उठाना चाहता है। चीन की सरकार के कुछ अधिकारी बांग्लादेश की अंतरिम सरकार की अधिकारी के संपर्क में हैं।
◙ व्यापारिक संबंधों को बढ़ाने पर रहेगी नज़र
चीन की नज़र अब बांग्लादेश के साथ व्यापारिक संबंधों को बढ़ाने पर रहेगी। भारत और बांग्लादेश के व्यापारिक संबंधों में भी काफी गिरावट आई है और ऐसे में चीन अब बांग्लादेश में अपने एक्सपोर्ट को बढ़ाने की तैयारी में है। इससे न केवल चीन की अर्थव्यवस्था में इजाफा होगा, बल्कि बांग्लादेश से उसकी पार्टनरशिप भी मज़बूत होगी।
◙ ड्रैगन बढ़ाएगा बांग्लादेश को हथियारों की सप्लाई
बांग्लादेश की सेना हथियारों के मामले पर काफी समय से चीन पर निर्भर करती है। बांग्लादेश को करीब 70% हथियारों और गोला-बारूद की सप्लाई चीन ही करता है। अब इस सप्लाई की मात्रा और बढ़ सकती है।
◙ बांग्लादेश में नए चाइनीज़ प्रोजेक्ट्स की हो सकती है शुरुआत
कमज़ोर अर्थव्यवस्था वाले जिस भी देश से चीन अपनी नज़दीकी बढ़ाता है, उस देश में नए प्रोजेक्ट्स की शुरुआत भी करता है। ऐसा करके न सिर्फ चीन आर्थिक रूप से उस देश की मदद करता है, बल्कि उस देश में अपना प्रभाव भी बढ़ाता है। आने वाले समय में बांग्लादेश में भी नए चाइनीज़ प्रोजेक्ट्स देखने को मिल सकते हैं।
◙ भारत-बांग्लादेश बॉर्डर पर बढ़ सकता है तनाव
भारत और बांग्लादेश के बीच पहले से ही काफी तनाव है। अब चीन से उसकी नज़दीकी बढ़ने से भारत और बांग्लादेश के बीच बॉर्डर पर भी तनाव बढ़ सकता है, क्योंकि इस बात की संभावना जताई जा रही है कि अब बांग्लादेश भारत से लगने वाली बॉर्डर पर सैनिकों की संख्या बढ़ाएगा, जिससे भारतीय सैनिकों से झड़प की संभावना भी बढ़ेगी। बांग्लादेश से अक्सर ही कई लोग अवैध रूप से भारत में प्रवेश करते हैं, जिन्हें रोकना अब सेना के लिए मुख्य रहेगा। इस वजह से भी दोनों देशों की बॉर्डर पर तनाव बढ़ सकता है।