बैक-टू-बैक दो बम धमाके
कांगो के साउथ किवु प्रांत के बुकावु शहर में M23 के समर्थन में गुरुवार को हुई रैली एक राजनीतिक रैली थी। इस रैली में बैक-टू-बैक दो बम धमाके हुए। पहले बम धमाके से हड़कंप मच गया और लोग इधर-उधर भागने लगे। दूसरे धमाके के बाद लोग खून में लथपथ हो गए।
11 लोगों की मौत
इन बम धमाकों में 11 लोगों की मौत हो गई है। M23 के साथ संबद्ध राजनीतिक-सैन्य समूह कांगो रिवर गठबंधन (Congo River Alliance) के नेता कॉर्नेल नांगा (Corneille Nangaa) ने मरने वालों की पुष्टि की।
धमाकों के बाद आरोप लगाने का दौर शुरू
इन धमाकों के बाद आरोप लगाने का दौर शुरू हो गया है। M23 इस घटना के लिए सरकार को ज़िम्मेदार ठहरा रहा है, तो सरकार ने इसमें किसी तरह की भूमिका होने से इनकार किया है। सरकार ने इसे आतंकी हमला बताते हुए इसकी निंदा की है।
मामले की जांच शुरू
बम धमाकों के बाद इस मामले की जांच शुरू हो गई है। इस मामले में दो संदिग्धों को गिरफ्तार भी किया गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है।