ज़ेलेन्स्की को हुआ गलती का एहसास, ट्रंप से सुधारना चाहते हैं संबंध
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बहस करने करके यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेन्स्की ने जो गलती की, लगता है अब उनको उसका एहसास हो रहा है। इसी लिए अब ज़ेलेन्स्की ने ट्रंप के लिए एक बड़ी बात कही है। क्या कहा यूक्रेनी राष्ट्रपति ने? आइए जानते हैं।
अमेरिका (United States Of America) के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) से बहस करने पर यूक्रेन (Ukraine) के राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेन्स्की (Volodymyr Zelenskyy) को क्या परिणाम भुगतने पड़ेंगे, इस बारे में उन्होंने सोचा भी नहीं होगा। बहस के बाद वह कुछ ही देर में अमेरिका छोड़कर यूके (UK) के लिए निकल लिए थे और वहाँ पहुंचने पर यह भी कहा था कि उन्होंने कुछ गलत नहीं किया और ट्रंप से बहस के लिए वह माफी नहीं मांगेंगे। यूके ने भी यूक्रेन को मदद देने के ऐलान किया, जिससे उनका आत्मविश्वास और बढ़ गया। यूरोपीय देशों ने भी यूक्रेन की मदद का आश्वासन दिया। लेकिन अब ज़ेलेन्स्की के तेवर बदले हुए लग रहे हैं।
लगता है अब ज़ेलेन्स्की को ट्रंप से बहस करने की अपनी गलती का एहसास हो गया है। ज़ेलेन्स्की ने ट्रंप से संबंध सुधारने की बात कही है। ज़ेलेन्स्की ने कहा है कि वह चाहते हैं कि ट्रंप और उनके बीच सब कुछ सही हो जाए। इतना ही नहीं, ज़ेलेन्स्की ने तो ट्रंप के मज़बूत नेतृत्व में काम करते हुए यूक्रेन में स्थायी शांति स्थापित करने की इच्छा भी जताई है।
#UPDATE Ukrainian President Volodymyr Zelensky on Tuesday said he wanted to "make things right" with Donald Trump and to work under the US president's "strong leadership" to secure a lasting peace in Ukraine ➡️ https://t.co/qVKgPVBjJ4pic.twitter.com/BZfWzUbJ4h
यूक्रेन को मिलने वाली अमेरिकी सैन्य सहायता पर रोक लगने के बाद आया बयान
अचानक से ज़ेलेन्स्की के तेवर बदलने से मन में सवाल आना स्वाभाविक है कि ऐसा कैसे हुआ? दरअसल ट्रंप ने सोमवार को अमेरिका की तरफ से यूक्रेन को दी जाने वाली सभी सैन्य सहायता पर रोक लगाने का फैसला लिया है। ट्रंप का यह फैसला ज़ेलेन्स्की के लिए बड़ा झटका है। यूक्रेन की सेना इस युद्ध में अमेरिकी हथियारों के दम पर ही रूस के खिलाफ टिकी हुई है। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा, जिससे यूक्रेनी सेना की परेशानी बढ़ेगी।
खनिजों की डील के लिए भी तैयार ज़ेलेन्स्की
ज़ेलेन्स्की को ट्रंप से साथ हुई बहस का अफ़सोस है। इतना ही नहीं, अब यूक्रेनी राष्ट्रपति, अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ यूक्रेन के खनिजों की डील करने के लिए भी तैयार हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पहले यह डील ट्रंप और ज़ेलेन्स्की की मीटिंग के बाद होने वाली थी, लेकिन दोनों के बीच हुई बहस के चलते इसे रद्द कर दिया गया था।
Hindi News / World / ज़ेलेन्स्की को हुआ गलती का एहसास, ट्रंप से सुधारना चाहते हैं संबंध