ट्रंप ने शेयर किया हूती विद्रोहियों पर एयरस्ट्राइक का वीडियो
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें हूती विद्रोहियों पर अमेरिकी एयरस्ट्राइक दिखाई गई है। यह वीडियो ड्रोन/फाइटर जेट से लिया गया है और इसमें साफ देखा जा सकता है कि अमेरिकी एयरस्ट्राइक से हूतियों का ठिकाना तबाह हो गया। वीडियो शेयर करते हुए ट्रंप ने लिखा, “ये हूती एक हमले के निर्देश के लिए एक जगह पर इकठ्ठा हुए थे। ऊप्स, अब ये हूती कोई हमला नहीं कर पाएंगे। वो फिर फिर कभी हमारी शिप्स पर हमला करके उन्हें नहीं डुबोएंगे।” प्लानिंग के साथ की गई एयरस्ट्राइक
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का इस एयरस्ट्राइक का वीडियो शेयर करना इस ओर इशारा करता है कि अमेरिका की तरफ से हूती विद्रोहियों के ठिकाने पर यह हवाई हमला पूरी प्लानिंग के साथ किया गया था। अमेरिका के इस कदम को लोग इस बात से भी जोड़कर देख रहे हैं कि पिछले कुछ समय में बढ़े अमेरिका-ईरान तनाव की स्थिति में अमेरिका ने ईरान (Iran) पर दबाव बनाने के लिए और अपनी ताकत का प्रदर्शन करने के लिए ऐसा किया।