scriptडोनाल्ड ट्रंप ने कहा, एलन मस्क हमारी मंजूरी के बिना कुछ भी नहीं कर सकते और… | Donald Trump’s Strong Stance on Elon Musk’s Role in Government | Patrika News
विदेश

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, एलन मस्क हमारी मंजूरी के बिना कुछ भी नहीं कर सकते और…

Donald Trump and Elon Musk: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने कहा कि उनके शक्तिशाली करीबी सलाहकार दुनिया के सबसे अमीर आदमी एलन मस्क (Elon Musk) अपने दम पर निर्णय नहीं ले सकते। ट्रंप ने संवाददाताओं से कहा, ”हमारी मंजूरी के बिना मस्क कुछ भी नहीं कर सकते और न ही करेंगे।” डोनाल्ड ट्रंप […]

भारतFeb 04, 2025 / 08:37 pm

M I Zahir

Donald Trump and Elon Musk

Donald Trump and Elon Musk

Donald Trump and Elon Musk: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने कहा कि उनके शक्तिशाली करीबी सलाहकार दुनिया के सबसे अमीर आदमी एलन मस्क (Elon Musk) अपने दम पर निर्णय नहीं ले सकते। ट्रंप ने संवाददाताओं से कहा, ”हमारी मंजूरी के बिना मस्क कुछ भी नहीं कर सकते और न ही करेंगे।” डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने के बाद पहले ही दिन 5 बड़े फैसले लिए थे और कई महत्वपूर्ण कार्यकारी आदेशों पर हस्ताक्षर किए थे। इन आदेशों के जरिए डोनाल्ड ट्रंप ने पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडन ( Joe Biden) की सरकार की कुछ प्रमुख नीतियों को पलटते हुए लगभग 80 आदेश जारी किए थे।

ट्रंप और डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी

अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति पद ग्रहण करने के ठीक बाद यह तथ्य सामने आया कि सरकार में गठित हुए नए विभाग डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी (Department of Government Efficiency) के दो संस्थापक सदस्यों में से एक विवेक रामास्वामी अब इसका हिस्सा नहीं रहेंगे। इसका मतलब डोज का नेतृत्व सिर्फ एलन मस्क के हाथ में रहेगा। मस्क के इस प्रस्ताव के बाद अगस्त 2024 में पहली बार ट्रंप ने राष्ट्रपति चुनाव अभियान में एक रैली के दौरान कहा था कि अगर वह चुने जाते हैं तो वह मस्क को सरकार में सलाहकार नियुक्त करेंगे। उन्होंने अपना यह वादा निभाया है। आज मस्क डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी संभाल रहे हैं।

डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क के रिश्ते और अतीत

डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क के रिश्ते में कुछ उतार-चढ़ाव भरे रहे हैं, लेकिन आमतौर पर दोनों के बीच एक जटिल संबंध रहा है। शुरुआत में, एलन मस्क डोनाल्ड ट्रंप के खुले समर्थक थे, खासकर जब ट्रंप ने राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल की थी। मस्क ने ट्रंप के प्रशासन में तकनीकी और व्यापारिक मामलों पर चर्चा की थी, और उन्होंने ट्रंप के तहत अमेरिका के बाहर कारोबार करने वाली कंपनियों के खिलाफ अमेरिकी नीति का समर्थन किया था। हालांकि, मस्क ने 2017 में पेरिस जलवायु समझौते को छोड़ने के ट्रंप के फैसले के बाद उनकी आलोचना की थी और बाद में ट्रंप की सलाहकार परिषद से भी इस्तीफा दे दिया था।

ट्रंप और मस्क: पार्टी और रुख में बदलाव

ट्रंप और मस्क के रिश्ते में समय के साथ बदलाव आया, खासकर जब मस्क ने 2021 में सार्वजनिक रूप से अपनी राजनीतिक विचारधारा को स्वतंत्र बताते हुए यह घोषणा की कि वह न तो रिपब्लिकन हैं और न ही डेमोक्रेट। मस्क ने फिर ट्रंप के खिलाफ कुछ विवादास्पद टिप्पणियां कीं, और बाद में सोशल मीडिया पर ट्रंप के खिलाफ कुछ टिप्पणियां भी की थीं।

मस्क, ट्विटर और ट्रंप की वापसी

ट्रंप के ट्विटर एकाउंट को 2021 में स्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया था, लेकिन 2022 में एलन मस्क के ट्विटर खरीदने के बाद ट्रंप के एकाउंट को फिर से सक्रिय कर दिया गया। हालांकि, ट्रंप ने ट्विटर पर वापसी नहीं की और उन्होंने अपनी खुद की सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म “Truth Social” पर सक्रिय रहने का निर्णय लिया।

Hindi News / World / डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, एलन मस्क हमारी मंजूरी के बिना कुछ भी नहीं कर सकते और…

ट्रेंडिंग वीडियो