scriptभारतीय व्यक्ति ने नाटकीय ढंग से जर्सी बदल कर नागरिकता छोड़ी, लाखों बार देखी गई ये वायरल रील | Dramatic Jersey Change Goes Viral on Instagram on Indian Citizen Switches to New Zealand Citizenship | Patrika News
विदेश

भारतीय व्यक्ति ने नाटकीय ढंग से जर्सी बदल कर नागरिकता छोड़ी, लाखों बार देखी गई ये वायरल रील

Indian citizenship: भारतीय व्यक्ति ने अपना भारतीय पासपोर्ट न्यूजीलैंड पासपोर्ट के लिए छोड़ दिया और ऐसे मुस्कुराया जैसे वह आजीवन कारावास से बच गया हो। लोगों ने कमेंट किए, क्या उसने भारत माता को एयरपोर्ट पर ही छोड़ दिया था?

भारतMar 19, 2025 / 03:25 pm

M I Zahir

India Newzealand

India Newzealand

Indian citizenship: इंस्टाग्राम पर वायरल हो रही एक रील में एक व्यक्ति को नाटकीय ढंग से भारतीय (Indian) जर्सी से न्यूजीलैंड (New Zealand) की जर्सी बदलते हुए दिखाया गया है। जहाँ कुछ लोगों ने इस कदम की तारीफ की, वहीं कुछ लोगों ने उसकी देशभक्ति पर सवाल उठाए। इस वीडियो ने राष्ट्रीय पहचान, नागरिकता ( Citizenship) और वैश्विक अवसरों के बारे में ऑनलाइन गरमागरम बहस को हवा दे दी है।

वायरल इंस्टाग्राम रील ने ऑनलाइन एक तीखी बहस छेड़ दी है

“एक व्यक्ति ने भारतीय नागरिकता की निंदा हास्यास्पद तरीके से की” शीर्षक से वायरल इंस्टाग्राम रील ने ऑनलाइन एक तीखी बहस छेड़ दी है। वीडियो में एक व्यक्ति भारतीय जर्सी पहनकर गर्व से नाचता हुआ दिखाई देता है, लेकिन अचानक नाटकीय ढंग से उसे उतारकर नीचे न्यूजीलैंड की जर्सी दिखाई देती है। भीड़ खुशी से झूम उठती है और यहां तक ​​कि आस-पास मौजूद अधिकारी भी इस प्रदर्शन का आनंद लेते हुए दिखते हैं।

कुछ यूजर्स ने बदलाव का उत्सव मनाया, बेहतर जीवन का प्रतीक माना

इस रील को लाखों बार देखा जा चुका है और भारतीय यूजर्स की टिप्पणियों की बाढ़ आ गई है, जिसमें उनकी तीखी राय सामने आई है। कुछ यूजर्स ने इस बदलाव का जश्न मनाया, इसे बेहतर जीवन स्तर की ओर बढ़ने का प्रतीक माना। एक कमेंट में लिखा था:
“एक भारतीय के रूप में, भाई सचमुच भारत (नरक) से स्वर्ग (न्यूजीलैंड) जा रहा है। आशा है कि वह न्यूजीलैंड के समाज में घुलमिल जाएगा और उनके नियमों का पालन करते हुए कीवी जीवनशैली अपनाएगा।

Hindi News / World / भारतीय व्यक्ति ने नाटकीय ढंग से जर्सी बदल कर नागरिकता छोड़ी, लाखों बार देखी गई ये वायरल रील

ट्रेंडिंग वीडियो