scriptगाज़ा में फिर घमासान शुरू, इज़रायल में नेतन्याहू के खिलाफ विरोध प्रदर्शन | Gaza war resumes, people start protests against Benjamin Netanyahu in Israel | Patrika News
विदेश

गाज़ा में फिर घमासान शुरू, इज़रायल में नेतन्याहू के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

Israel-Hamas War: गाज़ा में फिर से घमासान शुरू हो गया है। इज़रायली सेना ने हमास के सफाए के लिए फिलिस्तीनियों पर ताबड़तोड़ हमले शुरू कर दिए हैं।

भारतMar 20, 2025 / 03:51 pm

Tanay Mishra

Gaza War Resumes

Gaza War Resumes

गाज़ा में घमासान (Gaza War) फिर से शुरू हो गया है। इज़रायल (Israel) ने फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास (Hamas) के सफाए के लिए एक बार फिर गाज़ा में मिलिट्री ऑपरेशन शुरू कर दिया है। सीज़फायर समझौते को आगे बढ़ाने की शर्तों पर दोनों पक्षों में सहमति नहीं बनी और इस वजह से इज़रायली सेना ने गाज़ा में ताबड़तोड़ हमले शुरू कर दिए। मंगलवार से इज़रायली सेना ने एक बार फिर गाज़ा में अपनी सैन्य कार्रवाई शुरू कर दी। इससे फिलिस्तीनियों (Palestinians) में हाहाकार मच गया है।

◙ गाज़ा में फिर पहुंचे इज़रायली टैंक, ग्राउंड ऑपरेशन शुरू

इज़रायली सैन्य कार्रवाई शुरू होने के बाद सेना ने गाज़ा में फिर से इज़रायली टैंक उतार दिए हैं। सीज़फायर के दौरान इज़रायली सेना ने टैंकों को हटा दिया था, जिन्हें अब फिर से गाज़ा में भेज दिया गया है। इसी के साथ एक बार फिर गाज़ा में इज़रायल का ग्राउंड ऑपरेशन शुरू हो गया है।
israeli tanks

यह भी पढ़ें

रमजान की खुशियाँ बदली मातम में, इज़रायली बमबारी में 25 फिलिस्तीनियों की मौत


◙ मंगलवार से अब तक करीब 500 लोगों की मौत

मंगलवार से इज़रायली सेना ने एक बार फिर गाज़ा में हवाई हमले और बमबारी शुरू कर दी है। तब से अब तक करीब 500 फिलिस्तीनियों की मौत हो चुकी है और आने वाले समय में यह आंकड़ा और बढ़ेगा, क्योंकि इज़रायल ने साफ कर दिया है कि हमास के खिलाफ उसकी कार्रवाई जारी रहेगी।
Israel launches extensive airstrikes on Gaza

यह भी पढ़ें

PM Modi ने Sunita Williams के धरती पर वापस लौटने पर किया स्वागत, साथ में फोटो शेयर कर कही यह बात..



◙ इज़रायल चाहता है बचे हुए बंधकों की रिहाई

हमास की कैद में अभी भी इज़रायल के कई बंधक हैं। सीज़फायर समझौते की शर्तों पर सहमति नहीं बनने से उनकी रिहाई फिलहाल के लिए अटक गई है। इज़रायल ने साफ कर दिया है कि उन्हें बचे हुए बंधक जल्द से जल्द वापस चाहिए।
hamas releasing hostages

यह भी पढ़ें

Sunita Williams को सिर्फ 8 दिन के लिए भेजा था अंतरिक्ष में, फिर धरती पर वापसी में क्यों लगे 9 महीने?



◙ इज़रायली रक्षा मंत्री ने दी हमास को तबाह करने की धमकी

इज़रायल एक बार फिर आक्रामक अंदाज़ में आ गया है। इज़रायली रक्षा मंत्री इज़रायल काट्ज़ (Israel Katz) ने हमास को धमकी दे दी है कि अगर हमास ने इज़रायली बंधकों की रिहाई नहीं की, तो इज़रायली सेना हमास को तबाह कर देगा। इज़रायली सेना की सैन्य कार्रवाई आने वाले समय में और तेज़ हो जाएगी।
Israel Katz

यह भी पढ़ें

Sunita Williams के लिए चलना-फिरना होगा मुश्किल! अंतरिक्ष से धरती पर लौटने के बाद होंगी ये परेशानियाँ



◙ इज़रायल में नेतन्याहू के खिलाफ प्रदर्शन शुरू

इसी बीच इज़रायल में पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के खिलाफ लोग सड़कों पर उतर आए हैं। लोग बड़ी संख्या में सड़कों पर उतरकर नेतन्याहू के खिलाफ अपने विरोध का प्रदर्शन कर रहे हैं। यरुशलम (Jerusalem) और तेल अवीव (Tel Aviv) में हज़ारों लोग नेतन्याहू के विरोध में सड़कों पर उतर आए। 12 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया। इज़रायली जनता इस बात से नाराज़ है कि नेतन्याहू ने एक बार फिर युद्ध शुरू कर दिया है। यह पहला मौका नहीं है जब इज़रायली जनता ने नेतन्याहू के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किए हैं। युद्ध के दौरान अलग-अलग मौकों पर इज़रायल के शहरों में नेतन्याहू के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हुए हैं।

Hindi News / World / गाज़ा में फिर घमासान शुरू, इज़रायल में नेतन्याहू के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

ट्रेंडिंग वीडियो