scriptखतरे में अमेरिकी लोकतंत्र का तमगा! | Is democracy in danger in USA? | Patrika News
विदेश

खतरे में अमेरिकी लोकतंत्र का तमगा!

क्या अमेरिका में लोकतंत्र खतरे में है? एक यूनिवर्सिटी प्रोफ़ेसर ने ऐसा दावा किया है। क्या है पूरा मामला? आइए जानते हैं।

भारतApr 14, 2025 / 11:10 am

Tanay Mishra

Donald Trump

Donald Trump

दुनियाभर में लोकतंत्र (Democracy) की सफलता का एक कारगर और जीवंत उदाहरण अमेरिका (United States Of America) अगले 6 महीने में अपनी उच्च रैंकिंग वाले उदारवादी लोकतंत्र का तमगा खो देगा। दुनियाभर में लोकतंत्र की विविधता पर नियमित वार्षिक रिपोर्ट जारी करने वाले स्वीडन की गोथेनबर्ग यूनिवर्सिटी के परियोजना प्रमुख स्टीफन लिंडबर्ग ने दावा किया है कि अमेरिका में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के नेतृत्व में जिस तरह से बदलाव दर्ज किए जा रहे हैं, उसके चलते जब अगले 6 महीनों में आगामी रिपोर्ट के लिए अमेरिका से लोकतांत्रिक स्थिति के आंकड़े एकत्र करेंगे, तब तक कहीं वहाँ एक उदार लोकतांत्रिक व्यवस्था न रह जाए।

दुनियाभर में चिंता!

लिंडबर्ग अकेले नहीं हैं जो मानते हैं क़ी अमेरिका में आने वाले समय में लोकतंत्र का स्तर गिर सकता है। ट्रंप के आने के बाद दुनियाभर में अमेरिका में लोकतांत्रिक मूल्यों के पतन और तानाशाही प्रवृत्तियों के उभार को लेकर चिंता जताई गई है। इसकी वजह ट्रंप के विचार और दूसरे कार्यकाल के दौरान उनके कामकाज के तरीके को बताया जा रहा है।

निरंकुश निर्णय प्रक्रिया

दुनियाभर को प्रभावित करने वाले टैरिफ को लेकर ट्रंप ने जिस तरह से निर्णय लिए हैं, उससे साफ है कि इन निर्णयों के पीछ कोई समिति या परामर्श प्रक्रिया नहीं है। ट्रंप ने पिछले सात दिनों में ही टैरिफ को लेकर कई बार निर्णय बदले हैं। इस दौरान ट्रंप के फैसले सिर्फ एक मात्र लोकतांत्रिक फोर्स बाज़ार से ही प्रभावित दिखे हैं। इसके अलावा उन्होंने किसी संस्थागत प्रक्रिया की भी परवाह नहीं की।

यह भी पढ़ें

बलूच विद्रोहियों ने की 8 पाकिस्तानी मजदूरों की हत्या



हाइपरनेशनलिज़्म

एडोल्फ हिटलर (Adolf Hitler) ने एक बार कहा था, “आज हमारे देश में व्यवस्था कायम है और अर्थव्यवस्था फलफूल रही है। विदेशों में शायद हम लोकप्रिय नहीं हैं, पर देश में हमारी इज़्ज़त है।” ट्रंप ने 2021 में अपने विदाई भाषण में कहा था, “हमने अपने देश में अमेरिका की ताकत और विदेशों में अमेरिका के नेतृत्व को स्थापित किया। आज फिर दुनिया हमारी इज़्ज़त करती है।” दूसरे कार्यकाल में भी ट्रंप ने साफ तौर पर कहा है. “अमेरिका अब पहले से ज़्यादा महान, मज़बूत और असाधारण बनेगा।”

दिख रही है तानाशाहों जैसी क्रूरता

ट्रंप में फिर से तानाशाहों जैसी क्रूरता दिखने लगी है। इतना ही नहीं, ट्रंप अब तानाशाहों की तरह अमेरिकी नागरिकों से देश के लिए कष्ट सहने और कड़वी दवाई लेने के लिए तैयार रहने के लिए भी कह रहे हैं और इस तरह के बयान पहले भी कई तानाशाह दे चुके हैं।

यह भी पढ़ें

12 साल की सज़ा काट रही रूसी-अमेरिकी महिला को बड़ी राहत, 8 महीने बाद मिली आज़ादी

Hindi News / World / खतरे में अमेरिकी लोकतंत्र का तमगा!

ट्रेंडिंग वीडियो