scriptधरती को चूमा, आसमान छू लिया, Katy Perry और लॉरेन सांचेज़ की स्पेस जर्नी का हर पल था ख़ास ! | emotional-space-journey-katy-perry-and-jeff-bezos-fiancée-lauren-sanchez-in-blue-origin-flight | Patrika News
विदेश

धरती को चूमा, आसमान छू लिया, Katy Perry और लॉरेन सांचेज़ की स्पेस जर्नी का हर पल था ख़ास !

Katy Perry space journey: जब औरतें उड़ान भरती हैं तो इतिहास बनता है!
मशहूर सिंगर कैटीपेरी ने धरती को चूमा तो अमेज़न के संस्थापक जेफ बेजोस ने मंगेतर लॉरेन सांचेज़ को गले लगाया। इसी के साथ ब्लू ओरिजिन रॉकेट अंतरिक्ष से लौटा।

भारतApr 15, 2025 / 05:32 pm

M I Zahir

Katy Perry Blue Origin flight

Katy Perry Blue Origin flight

Katy Perry space journey: मशहूर सिंगर कैटी पेरी (Katy Perry Space Journey), अमेज़न के फाउंडर जेफ बेजोस की मंगेतर लॉरेन सांचेज़ (Jeff Bezos fiancée space launch) और चार और महिलाओं ने मिल कर ब्लू ओरिजिन (Blue Origin) के न्यू शेपर्ड रॉकेट से अंतरिक्ष की सरहद तक उड़ान (Women In Space) भरी। यह सभी महिलाओं की पहली स्पेस फ्लाइट () थी, जिसने हौसले, भावनाओं और प्रेरणा की नई मिसाल कायम की। यह मिशन खास इसलिए खास रहा, क्योंकि ये पहली बार था जब सिर्फ महिलाओं की टीम ने मिल कर ये मुश्किल सफर तय (All women crew spaceflight) किया। सुबह 9:31 पर टेक्सास से उड़ान भरी गई और कुल मिला कर ये फ्लाइट लगभग 11 मिनट तक चली। इस दौरान सभी को करीब चार मिनट की ज़ीरो ग्रैविटी (भारहीनता) का अनुभव हुआ।

कौन-कौन थीं इस फ्लाइट में ?

1. कैटी पेरी (पॉप सिंगर)

कैटी पेरी एक मशहूर अमेरिकी सिंगर, सॉन्गराइटर और परफॉर्मर हैं। उनके गाने “Roar”, “Firework” और “Dark Horse” दुनिया भर में सुपरहिट रहे हैं। वे अपनी एनर्जी, यूनिक स्टाइल और मोटिवेशनल लिरिक्स के लिए जानी जाती हैं। ब्लू ओरिजिन की इस उड़ान में उनका साथ देना उनके करियर का एक नया मुकाम रहा।

2. लॉरेन सांचेज़ (पत्रकार और जेफ बेजोस की मंगेतर)

लॉरेन एक जानी-मानी पत्रकार, न्यूज एंकर और हेलिकॉप्टर पायलट हैं। वे अमेज़न फाउंडर जेफ बेजोस की मंगेतर हैं और ब्लू ओरिजिन मिशन की स्पेस विज़नरी भी हैं। उन्होंने महिलाओं के लिए इस ऑल-फीमेल स्पेस फ्लाइट का सपना देखा और साकार किया। उनकी यह उड़ान भविष्य की महिला नेतृत्व की दिशा में एक बड़ा कदम है।

3. गेल किंग (CBS ब्रॉडकास्टर)

गेल किंग एक अनुभवी अमेरिकी टेलीविज़न ब्रॉडकास्टर और पत्रकार हैं। वे CBS की ‘This Morning’ शो की को-होस्ट के रूप में जानी जाती हैं। उनकी रिपोर्टिंग में ईमानदारी, भावुकता और सामाजिक मुद्दों की झलक दिखती है। स्पेस फ्लाइट के दौरान उन्होंने पृथ्वी को देखकर भावुक होकर कहा – “ये नज़ारा ज़िंदगी भर याद रहेगा।”

4. आइशा बोवे (पूर्व NASA इंजीनियर)

आइशा बोवे एक एयरोस्पेस इंजीनियर और NASA की पूर्व कर्मचारी हैं। उन्होंने ‘STEM’ फील्ड में महिलाओं और अल्पसंख्यकों को प्रेरित करने का बीड़ा उठाया है। उनकी यात्रा साबित करती है कि मेहनत और लगन से कोई भी स्पेस तक पहुँच सकता है।
वह आज युवाओं की आइडल और टेक्नोलॉजी की दुनिया में एक जाना-पहचाना नाम हैं।

5. अमांडा गुयेन (साइंटिस्ट और सोशल एक्टिविस्ट)

अमांडा गुयेन एक वैज्ञानिक, मानवाधिकार कार्यकर्ता और नोबल पीस प्राइज़ नॉमिनी हैं। उन्होंने यौन उत्पीड़न पीड़ितों के लिए कानून बदलवाने में अहम भूमिका निभाई। उनकी कहानी संघर्ष, साहस और सामाजिक बदलाव की मिसाल है। स्पेस मिशन में उनकी भागीदारी नए आयाम छूने का प्रतीक बनी।

6. केरियन फ्लिन (प्रोड्यूसर)

केरियन फ्लिन हॉलीवुड इंडस्ट्री की जानी-मानी फिल्म और टीवी प्रोड्यूसर हैं। वह सामाजिक मुद्दों पर आधारित प्रोजेक्ट्स में अपनी पहचान बना चुकी हैं। स्पेस मिशन में उनका हिस्सा होना उनके करियर की एक अनूठी ऊँचाई है। उन्होंने इस यात्रा को एक “जीवन बदलने वाला अनुभव” बताया।

लैंडिंग के बाद के जज्बाती पल

जब कैप्सूल धरती पर पैराशूट की मदद से सुरक्षित लैंड हुआ, तो खुद जेफ बेजोस वहाँ मौजूद थे। उन्होंने कैप्सूल का दरवाज़ा खोला, और लॉरेन सांचेज़ को गले लगा लिया। पीछे-पीछे कैटी पेरी घुटनों पर बैठ गईं और ज़मीन चूमी। उन्होंने एक डेज़ी फ्लावर हाथ में ले रखा था जो वो स्पेस में ले कर गई थीं।

कैटी पेरी ने क्या कहा ?

उतरने के बाद पेरी ने कहा, “मैं इस वक्त बहुत कनेक्टेड महसूस कर रही हूँ… ये एक ऐसा एक्सपीरियंस है जो सिर्फ एक माँ बनने के बाद आता है।” फ्लाइट के दौरान उन्होंने “What A Wonderful World” गाना गाया और बाकी क्रू मेंबर्स भी एक्साइटेड थे। किसी ने कहा, “चाँद को देखो! ओह माय गॉड!”

लॉरेन सांचेज़ का सपना

सांचेज़ ने सन 2023 में Vogue को दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि वो एक ऑल-फीमेल क्रू के साथ स्पेस जाना चाहती हैं। उनका मकसद था ऐसी औरतों को साथ ले जाना, जो दूसरों के लिए रोल मॉडल बन सकें। लॉन्च के दौरान काफी हाई-प्रोफाइल गेस्ट्स भी मौजूद थे। क्रिस जेनर और ख्लो कार्डेशियन ने इसे “इंस्पायरिंग” बताया। ओपरा विनफ्रे ने भी कहा, “हममें से कोई भी इस दिन को कभी नहीं भूलेगा।”

स्पेस से जुड़े इमोशनल मोमेंट्स

कैप्सूल में बैठी महिलाएँ जब ऊपर से पृथ्वी को देख रही थीं, तो कई की आँखें भर आईं।

गेल किंग ने कहा, “ये नज़ारा ज़िंदगी भर याद रहेगा।” ओपरा विनफ्रे ने भी कहा कि वो पल उनके लिए रूहानी था।

ब्लू ओरिजिन का फ्यूचर प्लान

गौरतलब है कि ब्लू ओरिजिन ने इस मिशन के साथ अब तक 11वीं बार लोगों को अंतरिक्ष की सैर करवाई है। कंपनी का अगला टारगेट 2025 में ब्लू ओरिजिन एक मानवरहित चाँद मिशन भेजना है। कंपनी “न्यू ग्लेन” जैसे भारी रॉकेट्स पर काम कर रही है जिससे स्पेस ट्रैवल की कीमतें घटेंगी और ज्यादा लोगों को मौका मिलेगा।

Hindi News / World / धरती को चूमा, आसमान छू लिया, Katy Perry और लॉरेन सांचेज़ की स्पेस जर्नी का हर पल था ख़ास !

ट्रेंडिंग वीडियो