110 फिलिस्तीनियों की हुई मौत
शनिवार को इज़रायली हमलों में गाज़ा में 110 फिलिस्तीनियों की मौत हो गई। इज़रायली हमले तड़के सुबह से ही शुरू हो गए और रात तक जारी रहे, जिससे गाज़ा में हाहाकार मच गया।
मानवीय सहायता का इंतज़ार कर रहे लोगों की भी मौत
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इज़रायली हमलों में मारे गए 110 लोगों में से 34 लोग ऐसे भी थे, जो रफाह (Rafah) में मानवीय सहायता का इंतज़ार कर रहे थे। इस दौरान ही अचानक से इज़रायली हवाई हमलों से चीखपुकार मच गई।
सीज़फायर वार्ता का नहीं दिख रहा असर!
इज़रायल और हमास के बीच चल रहे युद्ध को खत्म कराने के लिए कतर (Qatar) और मिस्त्र (Egypt) शुरू से ही मध्यस्थों की भूमिका निभा रहे हैं और लगातार दोनों पक्षों से वार्ता भी कर रहे हैं। हालांकि फिलहाल इसका असर होता दिख नहीं रहा। अमेरिका (United States Of America) के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने भी इज़रायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) से गाज़ा में चल रहे युद्ध को खत्म करने के लिए कहा है, लेकिन इज़रायल और हमास के बीच ज़रूरी शर्तों पर सहमति नहीं बन रही है।