एक दूसरे को नीचा दिखाने के बजाय करे सहयोग
नेशनल पीपुल्स कांग्रेस की बैठक के बाद वांग यी ने कहा कि ड्रैगन और हाथी को नचाना ही एकमात्र सही विकल्प है। उन्होंने कहा कि एक दूसरे को नीचा दिखाने के बजाय समर्थन करना और एक दूसरे से बचने के बजाय सहयोग को मजबूत करना हमारे बुनियादी हितों में है।
लोकतंत्रीकरण तथा ग्लोबल साउथ का विकास
उन्होंने यह भी ऐलान किया कि यदि एशिया की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाएं आपस में मिल जाएं तो अंतर्राष्ट्रीय संबंधों का लोकतंत्रीकरण तथा ग्लोबल साउथ का विकास और सुदृढ़ीकरण एक उज्जवल भविष्य होगा। भारत ने अभी तक इस बयान पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। भारत सरकार कर रही है ये काम
हालांकि, गुरुवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि भारत सरकार चीन के साथ संबंधों के लिए अधिक पूर्वानुमानित और सकारात्मक दिशा तय करने के लिए काम कर रही है। इसके लिए उठाए जाने वाले कदमों में चीन के नियंत्रण वाले स्थलों की तीर्थयात्रा फिर से शुरू करना, सीधी उड़ानें और पत्रकारों का आदान-प्रदान शामिल होगा।