अमेरिका (United States Of America) में अचानक से ही 40 हज़ार से ज़्यादा संघीय सरकारी कर्मचारियों ने नौकरी छोड़ दी है। इन कर्मचारियों के नौकरी छोड़ने की वजह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trum) का एक ऑफर है। जी हाँ, आपने सही पढ़ा। ट्रंप के एक ऑफर के चलते अमेरिका में संघीय कर्मचारियों में खलबली मची हुई है और अब अचानक से ही हज़ारों कर्मचारियों ने उनका ऑफर स्वीकारते हुए इस्तीफा दे दिया है।
अमेरिका में अचानक से 40 हज़ार से ज़्यादा संघीय सरकारी कर्मचारियों के नौकरी छोड़ने की वजह ट्रंप का एक बड़ा ऑफर है। दरअसल जब से ट्रंप अमेरिकी राष्ट्रपति बने हैं, देश में संघीय कर्मचारी (Federal Workers) उनके निशाने पर हैं। दरअसल बड़ी संख्या में अमेरिकी संघीय कर्मचारी हफ्ते में 1-2 दिन से ज़्यादा ऑफिस नहीं जाते और कई तो जाते ही नहीं। ऐसे में ट्रंप इस तरह के संघीय कर्मचारियों की छंटनी करना चाहते हैं। ट्रंप चाहते हैं अमेरिका में संघीय कर्मचारी हफ्ते में करीब 5 दिन ऑफिस जाकर काम करें। हालांकि आदतन ये संघीय कर्मचारी ऐसा नहीं करते और इसलिए ट्रंप ने कुछ दिन पहले ही अमेरिका के संघीय कर्मचारियों को एक बड़ा ऑफर दिया था। ट्रंप के प्रशासन ने देश में करीब 20 लाख संघीय कर्मचारियों को एक ईमेल भेजा, जिसमें उन्हें 8 महीने की सैलरी एडवांस में लेकर नौकरी छोड़ने का ऑफर दिया गया।
ऑफर की वैलिडिटी खत्म होने से पहले ही कर्मचारियों ने लिया फैसला
दरअसल ट्रंप के इस ऑफर की एक वैलिडिटी थी। इसके अनुसार 6 फरवरी तक इस्तीफा देने वाले संघीय कर्मचारियों को ही ट्रंप के ऑफर का फायदा मिलेगा और इसी वजह से 40 हज़ार से ज़्यादा संघीय कर्मचारियों ने इस्तीफा दे दिया। 6 फरवरी खत्म होने से पहले यह आंकड़ा और बढ़ सकता है।
ट्रंप के इस फैसले का हो रहा है विरोध
अमेरिका में कई जगहों पर ट्रंप के संघीय कर्मचारियों को नौकरी छोड़ने के बदले 8 महीने की सैलरी देने का ऑफर देने के फैसला का विरोध भी हो रहा है। लोगों का मानना है कि संघीय कर्मचारियों पर नौकरी छोड़ने का दबाव बनाया जा रहा है, जो पूरी तरह से गलत है।