scriptपाकिस्तान और ड्रैगन खतरों से निपटने के लिए ‘ऐसे’ दोस्ती निभाएंगे, अब भारत का क्या रुख रहेगा ? | Pakistan and China Agree on Sharing Intelligence to Counter Growing Threats | Patrika News
विदेश

पाकिस्तान और ड्रैगन खतरों से निपटने के लिए ‘ऐसे’ दोस्ती निभाएंगे, अब भारत का क्या रुख रहेगा ?

Pakistan-China bilateral relations : पाकिस्तान और चीन के दूसरे के साथ खुफिया जानकारी शेयर करने पर सहमत हुए हैं। पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने चीन के साथ रिश्ते निभाने का संकल्प दोहराया है।

भारतFeb 06, 2025 / 05:21 pm

M I Zahir

Pakistan And China

Pakistan And China

Pakistan-China bilateral relations :पाकिस्तान ( Pakistan) के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने चीन ( China) की पांच दिवसीय यात्रा के दौरान चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात कर पाकिस्तान और चीन के बीच द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की। इस दौरान दोनों ने सरहद पर बढ़ते खतरों से निपटने के लिए खुफिया जानकारी साझा करने (intelligence sharing) बढ़ाने पर सहमत होने के साथ ही दोनों देशों के बीच सीमा और अधिक सुरक्षित करने के लिए सहयोग पर भी बातचीत की। इसके अलावा, पुलिस और अर्धसैनिक बलों के लिए आधुनिक तकनीक के उपयोग और पुलिस के लिए चीन से आधुनिक उपकरण और तकनीक हासिल करने पर विस्तार से चर्चा हुई।

बीआरआई की दूरदर्शी अवधारणा का चमकदार मॉडल

जीओ टीवी के अनुसार पाकिस्तान के राष्ट्रपति सचिवालय की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि जरदारी ने बीजिंग में ग्रेट हॉल ऑफ द पीपल में अपने चीनी समकक्ष से मुलाकात की। बैठक के दौरान, दोनों नेताओं ने अंतरराष्ट्रीय मुद्दों और विशेष रूप से निरंतर उच्च-स्तरीय आदान-प्रदान के माध्यम से द्विपक्षीय साझेदारी का दायरा और अधिक औैर बढ़ा करने पर चर्चा की। उन्होंने बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव ( BRI) के तहत वैश्विक विकास में चीन के गहन योगदान के लिए राष्ट्रपति शी की तारीफ की। उन्होंने चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे ( CPEC) को बीआरआई की दूरदर्शी अवधारणा का चमकदार मॉडल करार दिया।

महत्वपूर्ण भूमिका पर भी गुफ्तगू

इस मौके दोनों पक्षों ने सीपीईसी 2.0 के उच्च गुणवत्ता वाले विकास और अन्य देशों के साथ साझेदारी सहित क्षेत्रीय कनेक्टिविटी, साझा लाभ और आम समृद्धि को बढ़ावा देने में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका पर भी गुफ्तगू की। उन्होंने नए युग में चीन-पाकिस्तान साझा भविष्य समुदाय मजबूत करने के लिए लोगों से संबंधों और सांस्कृतिक आदान-प्रदान का महत्व रेखांकित किया। जरदारी ने राष्ट्रपति शी को पाकिस्तान आने का निमंत्रण देते हुए इस बात पर जोर दिया कि पाकिस्तान की जनता और सरकार उन्हें एक दूरदर्शी नेता और पाकिस्तान के विशेष मित्र के रूप में बहुत सम्मान देती है।

चीन और पाकिस्तान के बीच पक्की दोस्ती :शी

राष्ट्रपति शी ने बैठक के दौरान कहा कि चीन और पाकिस्तान के बीच पक्की दोस्ती है और वे सदाबहार रणनीतिक सहयोगी व भागीदार हैं। बैठक के बाद एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर समारोह हुआ, जहां दोनों नेताओं ने विज्ञान और प्रौद्योगिकी, मीडिया, स्वच्छ ऊर्जा और सामाजिक-आर्थिक विकास सहित अन्य क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। इससे पहले, राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी का राष्ट्रपति शी ने गर्मजोशी से स्वागत किया और उनके आगमन पर गार्ड ऑफ ऑनर पेश किया। बच्चों के एक समूह ने भी राष्ट्रपति का गर्मजोशी से स्वागत किया और उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।समारोह के बाद, राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी और उनके साथ आए प्रतिनिधिमंडल के सम्मान में एक राजकीय भोज का आयोजन किया।

खुफिया जानकारी साझा करेंगे

पाकिस्तान के राष्ट्रपति जरदारी की पांच दिवसीय चीन यात्रा के दौरान उनके साथ मौजूद आंतरिक मंत्री मोहसिन नकवी ने सुरक्षा बढ़ाने के उपायों पर चर्चा करने के लिए बीजिंग में अपने चीनी समकक्ष क्यूई यानजुन से मुलाकात की। इस मौके पर नकवी ने कहा कि पाकिस्तान पुलिस के लिए आधुनिक तकनीक और उपकरण चीन से खरीदेगा।

बीजिंग और इस्लामाबाद पुलिस के बीच सहयोग बढ़ाने का निर्णय

बैठक के दौरान राष्ट्रीय पुलिस अकादमी के साथ सहयोग पर भी चर्चा की गई। बीजिंग पुलिस और इस्लामाबाद पुलिस के बीच सहयोग बढ़ाने का निर्णय लिया गया। दोनों पक्षों ने जनवरी में हुई संयुक्त कार्य समूह की बैठक पर भी संतोष व्यक्त किया। प्रतिनिधिमंडल में वरिष्ठ मंत्री शरजील इनाम मेमन, प्रांतीय मंत्री सैयद नासिर हुसैन शाह, सीनेटर सलीम मांडवीवाला और चीन में पाकिस्तान के राजदूत खलील हाशमी शामिल थे।

भारत के लिए हो सकता है चिंता का विषय

बहरहाल पाकिस्तान और चीन के बीच खुफिया जानकारी साझा करने और सीमा सुरक्षा बढ़ाने के समझौते के बाद भारत का रुख महत्वपूर्ण हो जाता है। इस नए सहयोग को लेकर भारत की चिंताएं बढ़ सकती हैं और खासकर सुरक्षा और रणनीतिक दृष्टिकोण से यह अहम है। भारत और चीन के रिश्ते पहले ही तनावपूर्ण रहे हैं, खासकर सीमा विवादों और रक्षा संबंधों के कारण यह तनाव अधिक है और पाकिस्तान के साथ चीन का गहरा सहयोग भारत के लिए चिंता का विषय हो सकता है।

Hindi News / World / पाकिस्तान और ड्रैगन खतरों से निपटने के लिए ‘ऐसे’ दोस्ती निभाएंगे, अब भारत का क्या रुख रहेगा ?

ट्रेंडिंग वीडियो