घबराए पाकिस्तानी पीएम ने लगाया अमेरिका फोन
पाकिस्तानी पीएम शहबाज़ शरीफ (Shehbaz Sharif) ने बुधवार रात को अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो (Marco Rubio) को फोन लगाया और पूरी स्थिति के बारे में बताया। शरीफ ने रुबियो से भारत पर हमला न करने का दबाव बनाने की भी अपील की। वहीं, रुबियो ने भी शरीफ से पहलगाम आतंकी हमले में जांच में सहयोग करने के लिए कहा। शरीफ ने रुबियो से यह भी कहा कि वह भारत से कहे कि वो पाकिस्तान के खिलाफ बयानबाजी करने से दूर रहे, जिससे देश में तनाव का माहौल कम हो।
अमेरिकी विदेश मंत्री ने की भारतीय विदेश मंत्री से बात
देर रात रुबियो ने भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर (S. Jaishankar) से भी बातचीत की। रुबियो ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा की और कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में अमेरिका पूरी तरह से भारत के साथ है। रुबियो ने पहलगाम आतंकी हमले में अपनी जान गंवाने वाले लोगों के प्रति शोक व्यक्त किया। इसके साथ ही रुबियो ने भारत से पाकिस्तान के खिलाफ बढ़ रहे तनाव को कम करने और किसी भी तरह की जवाबी कार्रवाई करने में सावधानी बरतने की भी अपील की।