scriptपाकिस्तान में खलबली! जासूसों के सरदार ISI चीफ आसिम मलिक को मिली नई जिम्मेदारी | chief of ISI Lieutenant General Muhammad Asim Malik new-nsa-of-pakistan | Patrika News
विदेश

पाकिस्तान में खलबली! जासूसों के सरदार ISI चीफ आसिम मलिक को मिली नई जिम्मेदारी

Pakistan ISI Chief: पाकिस्तान में इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल मुहम्मद आसिम मलिक को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

भारतMay 01, 2025 / 08:49 am

Devika Chatraj

Pahalgam Terror Attack: पाकिस्तान में एक बड़े घटनाक्रम के तहत इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल मुहम्मद आसिम मलिक को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। इस फैसले की घोषणा आधी रात को की गई, जिसने पाकिस्तानी सियासी और सैन्य गलियारों में खलबली मचा दी है। यह कदम भारत के साथ बढ़ते तनाव और जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद उठाया गया है, जिसमें 28 लोगों की मौत हुई थी।

क्यों लिया गया यह फैसला?

पाकिस्तान के सूचना मंत्री अत्ताउल्ला तारार ने दावा किया है कि भारत अगले 24 से 36 घंटों में पाकिस्तान पर सैन्य कार्रवाई कर सकता है। इस डर के बीच पाकिस्तान ने अपनी रणनीति को और मजबूत करने के लिए ISI चीफ आसिम मलिक को NSA की जिम्मेदारी दी है। तारार ने चेतावनी दी कि भारत की किसी भी आक्रामकता का करारा जवाब दिया जाएगा।

भारत ने लिया एक्शन

पहलगाम हमले के बाद भारत ने कड़े कदम उठाए हैं, जिसमें इंडस वाटर ट्रीटी को निलंबित करना, इस्लामाबाद में भारतीय मिशन की ताकत कम करना और पाकिस्तानी सैन्य अटैचियों को निष्कासित करना शामिल है। इन कदमों ने पाकिस्तान में बेचैनी बढ़ा दी है।

कौन हैं आसिम मलिक?

लेफ्टिनेंट जनरल मुहम्मद आसिम मलिक सितंबर 2024 में ISI के प्रमुख बने थे। उनकी नियुक्ति को पाकिस्तान की खुफिया और सैन्य रणनीति में एक बड़े बदलाव के तौर पर देखा गया था। अब NSA के रूप में उनकी नई भूमिका से पाकिस्तान की सुरक्षा नीतियों में ISI का दबदबा और बढ़ने की संभावना है। मलिक को एक कट्टर और रणनीतिक सैन्य अधिकारी के रूप में जाना जाता है, जो क्षेत्रीय तनावों को संभालने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।

भारत-पाक तनाव

पहलगाम में हुए आतंकी हमले को भारत ने पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद से जोड़ा है। भारत के पूर्व सैन्य अधिकारियों और खुफिया सूत्रों ने ISI और पाकिस्तानी सेना पर हमले की साजिश रचने का आरोप लगाया है। दूसरी ओर, पाकिस्तान ने इन आरोपों को खारिज करते हुए भारत पर युद्ध भड़काने का आरोप लगाया है। पाकिस्तान के इस कदम को कई विश्लेषकों ने भारत के बढ़ते दबाव के जवाब में रक्षात्मक रणनीति के तौर पर देखा है।

पाकिस्तान सुरक्षा नीति में बदलाव

आसिम मलिक की नई जिम्मेदारी के साथ ही पाकिस्तान की सुरक्षा नीतियों में बदलाव की उम्मीद की जा रही है। भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है, और दोनों देशों की ओर से कड़े बयान सामने आ रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय समुदाय भी इस स्थिति पर नजर रखे हुए है, क्योंकि यह क्षेत्रीय स्थिरता के लिए बड़े खतरे का संकेत दे रहा है। इस बीच, पाकिस्तान की सेना और सरकार पर आंतरिक दबाव भी बढ़ रहा है। सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर पर विपक्षी दलों, खासकर इमरान खान की पार्टी PTI का दबाव बढ़ता जा रहा है। ऐसे में मलिक की नई भूमिका क्या रंग लाएगी, यह आने वाला समय ही बताएगा।

#PahalgamAttack में अब तक

Hindi News / World / पाकिस्तान में खलबली! जासूसों के सरदार ISI चीफ आसिम मलिक को मिली नई जिम्मेदारी

ट्रेंडिंग वीडियो