4 लोगों की हुई मौत
फिलीपींस के मागुइंदानाओ डेल सुर प्रांत के अम्पाटुआन में मालातिमोन में आज हुए प्लेन क्रैश में 4 लोगों की मौत हो गई है। लोकल पुलिस ने इस बात की जानकारी दी। जानकारी के अनुसार यह हादसा लोकल समयानुसार दोपहर करीब 2 बजकर 30 मिनट पर हुआ और विमान एक खेत में क्रैश होने के बाद चकनाचूर हो गया। फिलीपींस की सिविल एविएशन अथॉरिटी ने भी इस प्लेन क्रैश की पुष्टि की। मामले की जांच हुई शुरू
फिलीपींस की सिविल एविएशन अथॉरिटी ने प्लेन क्रैश के बाद इस मामले की जांच शुरू कर दी है। रिपोर्ट के अनुसार विमान की एक काराबाओ से टक्कर हो गई थी, जिसके बाद विमान मालतिमोन के बारांगे में एक खेत में क्रैश हो गया। हालांकि अभी पता नहीं चला कि विमान की काराबाओ से टक्कर किस वजह से हुई।