scriptपीएम मोदी पहुंचे फ्रांस, एआई एक्शन समिट की करेंगे सह-अध्यक्षता | PM Narendra Modi reaches France, will attend AI Action Summit | Patrika News
विदेश

पीएम मोदी पहुंचे फ्रांस, एआई एक्शन समिट की करेंगे सह-अध्यक्षता

PM Modi In France: पीएम मोदी फ्रांस पहुंच गए हैं। इस दौरे के दौरान पीएम मोदी एआई एक्शन समिट में हिस्सा लेंगे।

भारतFeb 11, 2025 / 09:48 am

Tanay Mishra

Prime Minister Narendra Modi in Paris, France

Prime Minister Narendra Modi in Paris, France

भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Indian Prime Minister Narendra Modi) अपने दो दिवसीय दौरे पर सोमवार रात को फ्रांस (France) पहुंच गए हैं। फ्रांस की राजधानी पेरिस (Paris) के एयरपोर्ट पर विमान से उतरते ही पीएम मोदी का राजकीय ढंग से स्वागत हुआ। एयरपोर्ट पर पीएम मोदी को ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ (Guard Of Honour) दिया गया। ठंड के मौसम में भी पीएम मोदी के स्वागत में पेरिस में बड़ी संख्या में भारतीय उमड़ पड़े।

मैक्रों ने गले लगाकर किया पीएम मोदी का स्वागत

पीएम मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों (Emmanuel Macron) से राष्ट्रपति भवन में मुलाकात की। मैक्रों ने गले लगाकार पीएम मोदी का स्वागत किया। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पीएम मोदी और मैक्रों काफी अच्छे दोस्त हैं। मैक्रों ने पीएम मोदी के स्वागत में डिनर का भी आयोजन किया।

एआई एक्शन समिट में लेंगे हिस्सा

पीएम मोदी पेरिस में एआई एक्शन समिट (AI Action Summit) में हिस्सा लेंगे और साथ ही इस कार्यक्रम की सह-अध्यक्षता भी करेंगे। एआई गवर्नेंस को मजबूत करने के लिए पेरिस में आयोजित इस शिखर सम्मेलन का उद्देश्य ग्लोबल गवर्नेंस मॉडल पर ध्यान केंद्रित करना है ताकि एआई को ज़्यादा समावेशी बनाया जा सके और साथ ही दुनियाभर के यूज़र्स के लिए सुरक्षित और पारदर्शी एआई सुनिश्चित किया जा सके। इस समिट से पहले फ्रेंच राष्ट्रपति मैक्रों ने एआई के लिए 109 बिलियन डॉलर्स के निवेश की घोषणा की है।

भारतीय सैनिकों को देंगे श्रद्धांजलि

पेरिस दौरे के दौरान पीएम मोदी फ्रेंच राष्ट्रपति मैक्रों के साथ भारत-फ्रांस के संबंधों में और मज़बूती लाने और कई सेक्टर्स में पार्टनरशिप को बढ़ाने पर भी चर्चा करेंगे। यात्रा के दौरान पीएम मोदी प्रथम और द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान अपने प्राणों की आहुति देने वाले भारतीय सैनिकों को मजारग्यूज युद्ध समाधि स्थल पर जाकर श्रद्धांजलि भी अर्पित करेंगे। इसके साथ ही पीएम मोदी फ्रांस में पहले भारतीय वाणिज्य दूतावास का उद्घाटन करने के लिए फ्रांस के मार्सिएल (Marseille) शहर भी जाएंगे और साथ ही अंतर्राष्ट्रीय थर्मोन्यूक्लियर प्रायोगिक रिएक्टर परियोजना का भी दौरा करेंगे, जिसमें भारत, फ्रांस सहित भागीदार देशों के संघ का सदस्य है।

यह भी पढ़ें

चीन के अमेरिका पर टैरिफ का पड़ेगा असर, भारत को भी मिल सकता है फायदा

Hindi News / World / पीएम मोदी पहुंचे फ्रांस, एआई एक्शन समिट की करेंगे सह-अध्यक्षता

ट्रेंडिंग वीडियो