31 लोगों की मौत
जानकारी के अनुसार ओमडुरमैन शहर में आरएसएफ के लड़ाकों ने रविवार को अल-सल्हा इलाके में ताबड़तोड़ गोलीबारी कर दी। अचानक हुए इस हमले से चीखपुकार मच गई और लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। आरएसएफ के इस हमले में 31 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं।
कई लोग घायल
आरएसएफ के इस हमले में कई लोग घायल भी हो गए। घायलों को इलाज के लिए नज़दीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। इनमें से कुछ की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।
अल-सल्हा इलाके पर आरएसएफ का कब्ज़ा
गौरतलब है कि ओमडुरमैन शहर के अल-सल्हा इलाके पर आरएसएफ का कब्ज़ा है। ऐसे में सूडान की सेना और आरएसएफ के बीच अक्सर ही अल-सल्हा इलाके में मुठभेड़ होती रहती है, जिसमें दोनों पक्ष के लोगों की ही जान जाती है।