कहां थे सुप्रीम लीडर
जानकारी के मुताबिक, युद्ध के दौरान वह 12 दिनों तक एक बंकर में छिपे ते। बाहरी दुनिया से उनका संपर्क बेहद सीमित था। जंग के दौरान इजराइली नेताओं और ट्रम्प ने खामनेई की सरकार को उखाड़ फेंकने और उन्हें सत्ता से हटाने की बात की थी। ट्रंप ने भी कहा था कि ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह अली खामनेई एक आसान निशाना हैं, जबकि इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने जंग खत्म करने को लेकर कहा था कि खामनेई की मृत्यु से संघर्ष खत्म हो सकता है। खामनेई ने कतर की मध्यस्थता से हुए ईरान-इजरायल संघर्ष को ईरान की जीत बताई थी।
जंग ने ले ली 700 जानें
इस लड़ाई में अब तक 650 से अधिक ईरानी नागरिकों की मौत हुई, जबकि 3000 से ईरानी नागरिक घायल हुए, जबकि इजरायल में मरने वालों का आंकड़ा 30 पहुंच गया। इजरायल के 600 से अधिक लोग घायल हुए।
अमेरिका ने किया ईरान की न्यूक्लियर साइट पर हमला
अमेरिका ने ईरान की तीन न्यूक्लियर साइट्स को निशाना बनाया। इस हमले के लिए अमेरिका ने बंकर बस्टर बम और B2 स्टील्थ फाइटर जेट का इस्तेमाल किया। ईरान ने कतर में स्थित अमेरिकी बेस को निशाना बनाया। इसके बाद कतर ने मध्यस्थता की कोशिश शुरू की।