scriptनाले में गिरी वैन, पाकिस्तान में एक ही परिवार के 8 लोगों की मौत और 2 घायल | Van falls into drain in Pakistan, 8 people killed and 2 injured | Patrika News
विदेश

नाले में गिरी वैन, पाकिस्तान में एक ही परिवार के 8 लोगों की मौत और 2 घायल

Pakistan Van Accident: पाकिस्तान में आज एक वैन एक्सीडेंट में 8 लोगों की मौत हो गई है।

भारतFeb 21, 2025 / 04:44 pm

Tanay Mishra

Van falls into drain

Van falls into drain

सड़क हादसे (Road Accidents) दुनियाभर के लिए ही चिंता की एक बड़ी वजह है। आए दिन, दुनिया के किसी ने किसी हिस्से में सड़क हादसे होते रहते हैं। हर साल कई लोगों की सड़क हादसों के चलते मौत हो जाती है और कई लोग इन हादसों में घायल हो जाते हैं। सड़क हादसे दुनियाभर में ही एक गंभीर समस्या है, लेकिन फिर भी इस समस्या में किसी तरह का कोई सुधार नहीं दिख रहा। आज, शुक्रवार, 21 फरवरी को तड़के सुबह पाकिस्तान (Pakistan) में सड़क हादसे का मामला सामने आया है। पंजाब (Punjab) प्रांत के कसूर (Kasur) जिले में एक शादी में शामिल होकर लौट रहे लोगों से भरी एक वैन का कंट्रोल अचानक से छूट गया और वो बेकाबू होकर सड़क से पलटकर एक नाले में गिर गई।

8 लोगों की मौत

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के कसूर जिले में आज हुए इस वैन एक्सीडेंट में 8 लोगों की मौत हो गई है। मरने वाले सभी लोग एक ही परिवार के सदस्य थे। लोकल पुलिस ने इस बारे में जानकारी दी।

2 लोग घायल

इस सड़क हादसे में 2 लोग घायल हो गए हैं। दोनों को पुलिस ने कसूर जिले के बाबा बुल्लेह शाह अस्पताल में भर्ती कराया है, जहाँ उनका इलाज चल रहा है।

वैन ड्राइवर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

कसूर पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि वैन चलाते समय ड्राइवर को अचानक से झपकी आ गई थी और इसी वजह से यह हादसा हुआ। ऐसे में पुलिस ने वैन ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ कर रही है।

Hindi News / World / नाले में गिरी वैन, पाकिस्तान में एक ही परिवार के 8 लोगों की मौत और 2 घायल

ट्रेंडिंग वीडियो