ज्योतिषाचार्य नीतिका शर्मा के अनुसार वैशाख शुक्ल नवमी तिथि को सीता जी प्रकट हुईं, इसलिए इसे जानकी जयंती या सीता नवमी के नाम से जाना जाता है। इस बार 5 मई 2025 वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि है। यह दिन स्वयंसिद्ध अबूझ मुहूर्त माना जाता है।
सीता नवमी का महत्व (Sita Navami Ka Kya Mahatva Hai)
सीता नवमी, रामनवमी के लगभग एक महीने बाद मनाया जाता है। इस दुर्लभ अवसर पर देवी मां सीता के साथ भगवान राम की भी पूजा करना श्रेष्ठ है, जिस प्रकार रामनवमी को अत्यंत शुभ फलदायी त्योहार के रूप में मनाया जाता है उसी प्रकार सीता नवमी को भी अत्यंत शुभ फलदायी माना जाता है।सीता नवमी पर विशेष रूप से माता सीता की उपासना करने से व्यक्ति को विशेष लाभ मिलता है। साथ ही जीवन में आ रही सभी समस्याएं दूर हो जाती हैं। मान्यता है इस दिन मां सीता की विधि विधान से पूजा करने पर आर्थिक तंगी दूर होती है और मां लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होता है।
भगवान श्री राम को विष्णु का रूप और माता सीता को लक्ष्मी का रूप कहा गया है। मान्यता है कि शुभ दिन पर अगर हम भगवान श्री राम के साथ माता सीता की भी पूजा करें तो भगवान श्री हरि और मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है। साथ ही इस दिन मां सीता की पूजा और व्रत से सुख समृद्धि की प्राप्ति होती है।
सीता नवमी की तिथि (Sita Jayanti Muhurat)
नवमी तिथि का प्रारंभ: 05 मई सोमवार को सुबह 07:35 बजे
नवमी तिथि का समापन: 06 मई सुबह 08:38 बजे
ऐसे में उदया तिथि को देखते हुए सीता नवमी 05 मई को मनाई जाएगी।
पूजा का मुहूर्तः मान्यता के अनुसार मां सीता का प्राकट्य वैशाख शुक्ल नवमी को मध्याह्न में पुष्य नक्षत्र के संयोग में हुआ था। इसलिए पूजा अभिजित मुहूर्त में करना शुभ रहेगा।
सीता नवमी पूजा अभिजित मुहूर्तः सुबह 11:51 बजे से दोपहर के 12:45 बजे तक
अमृतकाल मुहूर्तः दोपहर में 12:20 बजे से 12:45 बजे तक
2 शुभ योग में है सीता नवमी (Janaki Navami Shubh Yog)
ज्योतिषाचार्य नीतिका शर्मा के अनुसार इस साल 2 शुभ योग में सीता नवमी मनाई जाएगी। इस बार रवि योग 5 मई को दोपहर 2:01 बजे से शुरू होकर अगले दिन सुबह 5:36 बजे तक रहेगा।