scriptअगर आपके Smartphone में है ये APP तो तुरंत डिलीट करें, आगरा के युवक ने गवाएं 18 लाख | Cyber ​​Fraud Case two brothers lost 18 lakhs in parenthesis app | Patrika News
आगरा

अगर आपके Smartphone में है ये APP तो तुरंत डिलीट करें, आगरा के युवक ने गवाएं 18 लाख

Cyber Fraud Case: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में दो भाई 18 लाख रुपए की ठगी का शिकार हो गए। फिलहाल, उनकी शिकायत पर पुलिस ने साइबर अपराधियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

आगराMar 19, 2025 / 03:12 pm

Sanjana Singh

मोबाइल एप के झांसे में आए, 18 लाख गंवाए! तुरंत डिलीट करें ये ऐप

मोबाइल एप के झांसे में आए, 18 लाख गंवाए! तुरंत डिलीट करें ये ऐप

Cyber Fraud of 18 Lakh: आगरा में दो सगे भाई एक मोबाइल ऐप से सिर्फ 2,000 रुपये कमाने के लालच में 18.29 लाख रुपये गंवा बैठे। साइबर ठगों के झांसे में आकर उन्होंने अपनी जमा पूंजी के साथ ब्याज पर पैसे लेकर भी निवेश कर दिया। जब रकम वापस नहीं मिली, तब उन्हें ठगी का अहसास हुआ। मामले की शिकायत पर साइबर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

व्हाट्सएप मैसेज से जाल में फंसे

कटरा वजीर खां, एत्माद्दौला निवासी वंश अग्रवाल ने बताया कि 27 दिसंबर 2023 को उनके व्हाट्सएप नंबर पर एक अज्ञात व्यक्ति का मैसेज आया। उसने खुद को अर्नव सिंह रायजादा बताया और फाइनेंशियल ग्लोबल क्लब-14 नामक ग्रुप में जोड़ लिया। आरोपी ने पैंथसिस नामक ऐप डाउनलोड करने का सुझाव दिया, जो ऐप स्टोर और प्ले स्टोर दोनों पर उपलब्ध था, जिससे उन पर भरोसा हो गया।

20 हजार निवेश पर मिला था फायदा

पहली बार दोनों भाइयों ने ऐप पर 20,000 रुपये निवेश किए, जिस पर उन्हें 2,000 रुपये का मुनाफा हुआ। इससे उनका भरोसा बढ़ गया और उन्होंने अपने भाई आयुष अग्रवाल को भी ऐप से जोड़ लिया। इसके बाद वे लगातार ट्रेडिंग करने लगे।
यह भी पढ़ें

भर्ती का बड़ा फर्जीवाड़ा, सरकारी लोगो और ईमेल के सहारे ठगी का खेल, प्रशासन ने जारी किया अलर्ट

लालच में ब्याज पर भी लिए पैसे

जब भी एप पर मुनाफे की राशि दिखती, तभी नया टास्क मिल जाता था। इसी लालच में उन्होंने ब्याज पर रुपये लेकर भी निवेश कर दिए। साइबर ठग एक साल तक इस तरह पैसा लगवाते रहे और जब रकम वापस नहीं मिली, तब उन्हें ठगी का अहसास हुआ।

शिकायत के बाद पुलिस ने 4.87 लाख रुपये होल्ड कराए

रकम न मिलने पर दोनों भाइयों ने साइबर सेल के हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ठगों के बैंक खाते में से 4.87 लाख रुपये होल्ड करवा दिए हैं। फिलहाल, पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

Hindi News / Agra / अगर आपके Smartphone में है ये APP तो तुरंत डिलीट करें, आगरा के युवक ने गवाएं 18 लाख

ट्रेंडिंग वीडियो