पुलिस के मुताबिक धमकी भरा ईमेल आगरा के साथ ही गोरखपुर, लखनऊ के एयरपोर्ट के लिए भी था। साथ ही मथुरा में बम की धमकी दी गई थी। थाना शाहगंज में आगरा एयरपोर्ट की मुख्य सुरक्षा अधिकारी सुकृति निगम ने केस दर्ज कराया। थाना पुलिस के साथ साइबर सेल से जांच हो रही है।
डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला कि ईमेल भेजने के लिए न्यूजीलैंड के प्राइवेट नेटवर्क का इस्तेमाल किया गया। इसकी मदद से कुछ डॉलर खर्च करके ईमेल आईडी प्राप्त कर ली जाती है। आईपी एड्रेस भी न्यूजीलैंड का निकला है। पुलिस का मानना है कि दोनों ही फर्जी तरीके से बनाए गए हैं, जिससे तरह के ईमेल करने में इस्तेमाल किया जा सके। आरोपी के बारे में जानकारी के लिए उच्च स्तरीय एजेंसियों की मदद ली जा रही है।
पहले भी आई धमकी, नहीं पकड़े गए आरोपी
आगरा कमिश्नरेट पुलिस हाईटेक हो चुकी है, इसके बावजूद एयरपोर्ट और ताजमहल में बम की धमकी देने वाले पकड़े नहीं जा रहे हैं। 6 महीने में तीसरी बार एयरपोर्ट के लिए धमकी भरा ईमेल आया। साइबर थाना में भी केस दर्ज किया गया, लेकिन ईमेल करने वाले काैन लोग थे? धमकी देने के पीछे क्या मकसद था? यह आज तक पता नहीं चल सका है।