प्राथमिक रिपोर्ट में मिथेनॉल की उपस्थिति नहीं
जिला पुलिस अधीक्षक राजेश गढ़िया ने सोमवार को बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतकों के रक्त के नमूने लेकर जांच के लिए एफएसएल में भिजवाए हैं। उसकी प्राथमिक रिपोर्ट में मिथेनॉल की उपस्थिति नहीं पाई गई। एक मृतक में इथाइल अल्कोहल 1 पोइंट और दूसरे में 2 पोइंट पाया गया है। उन्होंने कहा कि चश्मदीद के बयान में सामने आया कि इन लोगों ने जीरा सोड़ा पिया था, जिसके बााद उनकी तबीयत बिगड़ी थी। उन्होंने बताया कि कनु चौहाण जीरा सोडा की बोतल लेकर आया था। इन लोगों ने वह जीरा सोड़ा पिया। चश्मदीद ने कहा कि इन लोगों ने उसे भी जीरा सोड़ा पीने के लिए कहा गया, लेकिन उसने इनकार कर दिया। सोड़ा पीने के बाद रवींद्र को उल्टी होने लगी और वह बेहोश हो गया। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया। इसके बाद योगेश कुशवाह, रविन्द्र राठौड़ को भी तकलीफ होने लगी, जिससे इन दोनों को भी अस्पताल ले जाया गया। जहां तीनों ने दम तोड़ दिया।
एलसीबी को सौंपी है जांच, टीमें दे रही हैं दबिश
एसपी गढि़या ने बताया कि एफएसएल अधिकारी की मौजूदगी में डस्टबिन से खाली जीरा सोड़ा की बोतल जब्त की गईं हैं। बोतल की जांच की जाएगी कि उसमें कोई विषाक्त तरल पदार्थ तो नहीं था। इसे पीने के बाद तीनों लोग प्रभावित हुए थे। जांच एलसीबी को सौंपी है। बोतल में जहरीला पेय कहां से आया और यह बोतल कहां से ली थी, इस बारे में पड़ोस की दुकान पर पूछताछ की गई। हालांकि, कई लोग वहां जीरा सोड़ा पीने आते हैं लेकिन, इस बोतल से जीरा सोड़ा पीने वाले केवल तीन लोगों की ही स्थिति बिगड़ी थी।
दो को शराब पीने की आदत
उन्होने बताया कि मृतकों के परिजनों के अनुसार, इन तीन लोगों में से दो को शराब पीने की आदत थी ,जबकि एक व्यक्ति कभी-कभार शराब पीता था। तीनों मृतकों का पोस्टमार्टम चिकित्सकों के पैनल से कराया गया है। विसेरा को भी एफएसएल भेजा है। रिपोर्ट आने के बाद ही सही कारण का पता चलेगा। एफएसएल अधिकारी ने हमें जो भी जानकारी दी थी, उससे संबंधित सभी वस्तुएं जब्त कर ली गई हैं। अगर सोडियम नाइट्राइड या साइनाइड या ऐसा कुछ भी इस्तेमाल किया गया है, तो इसे देने वाले या लेने वाले के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा। फिलहाल सभी लोगों के बयान लेने की प्रक्रिया चल रही है। जिले की टीमें इलाके के बुटलेगरों के यहां दबिश दे रही हैं।