scriptलूट के इरादे से अहमदाबाद आए चार आरोपी गिरफ्तार | Patrika News
अहमदाबाद

लूट के इरादे से अहमदाबाद आए चार आरोपी गिरफ्तार

-सभी पंजाब के रहने वाले, दो पिस्तौल, पांच कारतूस, चाकू बरामद

अहमदाबादMar 02, 2025 / 10:13 pm

nagendra singh rathore

Ahmedabad

अहमदाबाद क्राइम ब्रांच की गिरफ्त में आरोपी।

Ahmedabad. लूट के इरादे से पंजाब से अहमदाबाद आए चार लोगों को अहमदाबाद क्राइम ब्रांच की टीम ने धर दबोचा है। इनके पास से दो पिस्तौल, पांच कारतूस, एक चाकू और चार मोबाइल फोन सहित 81 हजार रुपए का मुद्दामाल बरामद किया है।
पकड़े गए आरोपियों में पंजाब केे अमृतसर जिले की बाबाबकाला तहसील के कोहाटविन्ड हिंदवा गांव निवासी गगनदीप सिंह रंधावा (29), धनियाल गांव निवासी रनजोधसिंह बदेसा (28), मनप्रीत सिंह बट्टी (30) और प्रभजोत सिंह बट्टी (22) शामिल हैं।

एक आरोपी विरुद्ध दर्ज हैं कई मामले

आरोपियों के विरुद्ध क्राइम ब्रांच ने प्राथमिकी दर्ज की है। जांच में सामने आया कि आरोपी गगनदीप सिंह के विरुद्ध पंजाब के महेता थाने में हत्या की कोशिश, मारपीट, चोरी का मामला दर्ज है। गढशंकर थाने में एनडीपीएस का भी एक मामला दर्ज है।

Hindi News / Ahmedabad / लूट के इरादे से अहमदाबाद आए चार आरोपी गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो