पकड़े गए आरोपियों में पंजाब केे अमृतसर जिले की बाबाबकाला तहसील के कोहाटविन्ड हिंदवा गांव निवासी गगनदीप सिंह रंधावा (29), धनियाल गांव निवासी रनजोधसिंह बदेसा (28), मनप्रीत सिंह बट्टी (30) और प्रभजोत सिंह बट्टी (22) शामिल हैं।
एक आरोपी विरुद्ध दर्ज हैं कई मामले
आरोपियों के विरुद्ध क्राइम ब्रांच ने प्राथमिकी दर्ज की है। जांच में सामने आया कि आरोपी गगनदीप सिंह के विरुद्ध पंजाब के महेता थाने में हत्या की कोशिश, मारपीट, चोरी का मामला दर्ज है। गढशंकर थाने में एनडीपीएस का भी एक मामला दर्ज है।