scriptचंडोला तालाब क्षेत्र से दो दिन में चार हजार कच्चे पक्के मकान गिराए | #Chandola Talab area demolished | Patrika News
अहमदाबाद

चंडोला तालाब क्षेत्र से दो दिन में चार हजार कच्चे पक्के मकान गिराए

मनपा ने कड़े बंदोबस्त के बीच डेढ़ लाख वर्गमीटर जगह खाली करवाई

अहमदाबादApr 30, 2025 / 10:32 pm

Omprakash Sharma

Chandola talab

घुसपैठ कर देश में घुसने के बाद अहमदाबाद के चंडोला तालाब किनारे आकर बसने वाले अवैध बांग्लादेशियों का अड्डा बन रहे चंडोला तालाब क्षेत्र में अवैध मकानों, दुकानों को तोड़ने का सिलसिला बुधवार को दूसरे दिन भी जारी रखा। दूसरे दिन भी करीब 2000 कच्चे-पक्के मकान ढहाए। मंगलवार तड़के शुरू हुई इस कार्रवाई के तहत दो दिन में मनपा टीम ने 4000 कच्चे-पक्के मकान गिराए हैं। इससे डेेढ़ लाख वर्ग मीटर जमीन अतिक्रमण मुक्त कराई।महानगरपालिका एस्टेट ने बताया कि चार हजार अवैध निर्माणों में 1000 के आसपास पक्के मकान भी थे, 3000 कच्चे झोपड़े (मकान) शामिल हैं। विभाग ने कहा कि शहर पुलिस ने रिपोर्ट दी थी कि चंडोला तालाब के इर्दगिर्द किए अवैध अतिक्रमण के चलते आपराधिक गतिविधियां बढ़ रही हैं। उसे देखते हुए पुलिस के साथ मिलकर कार्रवाई शुरू की है। तालाब सरकारी मालिकी का है। इसका क्षेत्रफल 10.96 लाख वर्ग मीटर से अधिक है। अभी तालाब को मनपा संचालित कर रही है।

दूसरे दिन भी चले बुलडोजर

दूसरे दिन भी तालाब व उसके आसपास के अतिक्रमण गिराने को 50 बुलडोजर चले। बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती रही। ड्रोन से नजर रखी गई।

गृह राज्यमंत्री ने पहुंचकर की समीक्षा, बोले विकसित होगा तालाब

गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी ने बुधवार दोपहर को चंडोला तालाब किनारे पहुंचकर यहां जारी अतिक्रमण हटाओ अभियान और यहां से पकड़े गए अवैध बांग्लादेशियों के मामले में कार्रवाई की समीक्षा की। उन्होंने मीडिया से कहा कि चंडोला तालाब आपराधिक गतिविधियां करने वाले लोगों का अड्डा बन रहा था। यहां आतंकी गतिविधियों में लिप्त संदिग्धों के अलावा चोरी, मानव तस्करी, बांग्लादेश से अवैध रूप से लाई गई बच्चियों से देहव्यापार कराने जैसी आपराधिक गतिविधियां हो रही थीं। ड्रग्स की अवैध बिक्री, शराब बिक्री का केन्द्र बन रहा था। इससे जुड़े केस किए गए हैं। यह ज्यादा ना फैले इसलिए कार्रवाई की है। आरोपियों ने तालाब को अतिक्रमण का अड्डा बना दिया था। अब सरकार और मनपा इसके सौंदर्यीकरण व विकास पर ध्यान देगी। इसे पहले जैसा हरा-भरा बनाया जाएगा।
एसपी, सीपी, रेंज आईजी के साथ की बैठकगृह राज्यमंत्री ने बुधवार को राज्य के सभी पुलिस अधीक्षक, रेंज आईजी, पुलिस आयुक्तों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बैठक की। इसमें अवैध घुसपैठियों विरुद्ध कार्रवाई में तेजी लाने के निर्देश दिए।

तालाब किनारे दीवार बनाएगी मनपा

मनपा सूत्रों के तहत चंडोला तालाब किनारे हटाए जा रहे अतिक्रमण फिर से ना हों इसके लिए मनपा पूरे क्षेत्र को साफ करने के बाद उसके आसपास दीवार बनाएगी। इसकी मैपिंग का काम भी शुरू हो गया है।

Hindi News / Ahmedabad / चंडोला तालाब क्षेत्र से दो दिन में चार हजार कच्चे पक्के मकान गिराए

ट्रेंडिंग वीडियो