दूसरे दिन भी चले बुलडोजर
दूसरे दिन भी तालाब व उसके आसपास के अतिक्रमण गिराने को 50 बुलडोजर चले। बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती रही। ड्रोन से नजर रखी गई। गृह राज्यमंत्री ने पहुंचकर की समीक्षा, बोले विकसित होगा तालाब
गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी ने बुधवार दोपहर को चंडोला तालाब किनारे पहुंचकर यहां जारी अतिक्रमण हटाओ अभियान और यहां से पकड़े गए अवैध बांग्लादेशियों के मामले में कार्रवाई की समीक्षा की। उन्होंने मीडिया से कहा कि चंडोला तालाब आपराधिक गतिविधियां करने वाले लोगों का अड्डा बन रहा था। यहां आतंकी गतिविधियों में लिप्त संदिग्धों के अलावा चोरी, मानव तस्करी, बांग्लादेश से अवैध रूप से लाई गई बच्चियों से देहव्यापार कराने जैसी आपराधिक गतिविधियां हो रही थीं। ड्रग्स की अवैध बिक्री, शराब बिक्री का केन्द्र बन रहा था। इससे जुड़े केस किए गए हैं। यह ज्यादा ना फैले इसलिए कार्रवाई की है। आरोपियों ने तालाब को अतिक्रमण का अड्डा बना दिया था। अब सरकार और मनपा इसके सौंदर्यीकरण व विकास पर ध्यान देगी। इसे पहले जैसा हरा-भरा बनाया जाएगा। एसपी, सीपी, रेंज आईजी के साथ की बैठकगृह राज्यमंत्री ने बुधवार को राज्य के सभी पुलिस अधीक्षक, रेंज आईजी, पुलिस आयुक्तों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बैठक की। इसमें अवैध घुसपैठियों विरुद्ध कार्रवाई में तेजी लाने के निर्देश दिए।
तालाब किनारे दीवार बनाएगी मनपा
मनपा सूत्रों के तहत चंडोला तालाब किनारे हटाए जा रहे अतिक्रमण फिर से ना हों इसके लिए मनपा पूरे क्षेत्र को साफ करने के बाद उसके आसपास दीवार बनाएगी। इसकी मैपिंग का काम भी शुरू हो गया है।