scriptराजकोट : पेड़ से टकराकर कार पलटी, 4 व्यक्तियों की मौत | Patrika News
अहमदाबाद

राजकोट : पेड़ से टकराकर कार पलटी, 4 व्यक्तियों की मौत

धोराजी तहसील के सुपेडी गांव के पास हादसा, दो लोग गंभीर रूप से घायल राजकोट. जिले की धोराजी तहसील के सुपेडी गांव के पास मंगलवार सुबह पेड़ से टकराकर कर पलटने से चार लोगों की मौत हो गई। मृतकों में धोराजी निवासी किशोर हिराणी (64), वल्लभ रूघाणी (57), अफताब पठाण (19), मोहमद सुमरा शामिल हैं। […]

अहमदाबादMay 06, 2025 / 10:42 pm

Rajesh Bhatnagar

धोराजी तहसील के सुपेडी गांव के पास हादसा, दो लोग गंभीर रूप से घायल

राजकोट. जिले की धोराजी तहसील के सुपेडी गांव के पास मंगलवार सुबह पेड़ से टकराकर कर पलटने से चार लोगों की मौत हो गई। मृतकों में धोराजी निवासी किशोर हिराणी (64), वल्लभ रूघाणी (57), अफताब पठाण (19), मोहमद सुमरा शामिल हैं। हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह कार में सवार होकर 6 लोग राजकोट जिले के धोराजी से उपलेटा की ओर जा रहे थे। वे पश्चिम गुजरात विज कंपनी लिमिटेड (पीजीवीसीएल) के ठेके के तहत वीडियोग्राफी के लिए जा रहे थे।
इस दौरान धोराजी तहसील के सुपेडी गांव के पास कार चालक ने स्टीयरिंग से नियंत्रण खो दिया, जिससे कार पहले सड़क किनारे पेड़ से टकराई और फिर सड़क से नीचे उतरकर पलट गई। हादसे के बाद आस-पास के लोग बड़ी संख्या में मौके पर पहुंचे।
इस हादसे में धोराजी निवासी किशोर हिराणी (64), वल्लभ रूघाणी (57), अफताब पठाण (19), मोहमद सुमरा सहित चार लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
इस हादसे में घायल हुए दो अन्य लोगों रश्मिन गांधी और गौरांग रूघाणी को प्राथमिक उपचार के लिए धोराजी ले जाया गया। वहां से जूनागढ़ के सिविल अस्पताल रेफर किया गया। दोनों की हालत गंभीर बताई गई।
चारों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए धोराजी अस्पताल पहुंचाया गया। इस हादसे से धोराजी क्षेत्र में शोक की लहर छा गई। सूचना मिलने पर धोराजी तहसील पुलिस ने कार्रवाई शुरू की।

Hindi News / Ahmedabad / राजकोट : पेड़ से टकराकर कार पलटी, 4 व्यक्तियों की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो