scriptअमरेली : शेत्रुंजी नदी में नहाने गए चार युवक डूबे, मौत | Patrika News
अहमदाबाद

अमरेली : शेत्रुंजी नदी में नहाने गए चार युवक डूबे, मौत

गावडका गांव के पास की घटना राजकोट. अमरेली जिले के गावडका गांव के पास शेत्रुंजी नदी में सोमवार शाम को नहाने गए चार युवक पानी में डूब गए, जिससे चारों की मौत हो गई। इनमें अमरेली जिले की धारी तहसील के मीठापुर डुंगरी गांव निवासी भार्गव राठोड (20), नरेंद्र वाला (18), कौशिक राठोड (21) और […]

अहमदाबादMay 06, 2025 / 10:39 pm

Rajesh Bhatnagar

गावडका गांव के पास की घटना

राजकोट. अमरेली जिले के गावडका गांव के पास शेत्रुंजी नदी में सोमवार शाम को नहाने गए चार युवक पानी में डूब गए, जिससे चारों की मौत हो गई। इनमें अमरेली जिले की धारी तहसील के मीठापुर डुंगरी गांव निवासी भार्गव राठोड (20), नरेंद्र वाला (18), कौशिक राठोड (21) और सागर दाफड़ा (27) शामिल हैं।
अमरेली के फायर ऑफिसर एच.सी. गढ़वी ने बताया कि सोमवार रात करीब 8.30 बजे हमें सूचना मिली कि शेत्रुंजी नदी में चार युवक डूब गए। फायर एंड इमरजेंसी सर्विसेज की दो बचाव टीमें घटनास्थल पर पहुंचीं। 20-25 मिनट तक बचाव कार्य चला। इसमें चार शव बरामद किए गए। शवों को पुलिस को सौंप दिया गया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए अमरेली सिविल अस्पताल पहुंचाया। सभी मृतक मीठापुर डुंगरी गांव के निवासी थे।
जानकारी के अनुसार अमरेली जिले की धारी तहसील के चलाला गांव के पास मीठापुर डुंगरी गांव निवासी भार्गव राठोड (20), नरेंद्र वाला (18), कौशिक राठोड (21) और सागर दाफड़ा (27) सोमवार शाम को अमरेली तहसील के गावडका गांव के पास शेत्रुंजी नदी में नहाने गए थे।
चारों युवक पानी में डूब गए, जिससे उनकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर अमरेली फायर एंड इमरजेंसी सर्विसेज की टीमों ने मौके पर पहुंचकर चारों युवकों के शवों को पानी से बाहर निकाला। मौके पर पहुंची अमरेली तहसील पुलिस को शव सौंप दिए गए। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए सभी शवों को अमरेली सिविल अस्पताल पहुंचाया।

गांव में शोक का माहौल

एक ही गांव के चार युवकों की डूबने से मौत की घटना से गांव में शोक का माहौल हो गया। चारों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। परिजन शवों को लेकर अंतिम संस्कार के लिए अमरेली जिले की धारी तहसील के मीठापुर डुंगरी गांव रवाना हुए।

Hindi News / Ahmedabad / अमरेली : शेत्रुंजी नदी में नहाने गए चार युवक डूबे, मौत

ट्रेंडिंग वीडियो