scriptअहमदाबाद मनपा के मंजूर बजट में 810 करोड़ की वृद्धि की कांग्रेस की मांग | Patrika News
अहमदाबाद

अहमदाबाद मनपा के मंजूर बजट में 810 करोड़ की वृद्धि की कांग्रेस की मांग

विपक्ष ने कहा, विविध विकास कार्यों के कारण 16312 करोड़ रुपए होना चाहिए 2025-26 का बजट

अहमदाबादFeb 19, 2025 / 10:28 pm

Omprakash Sharma

अहमदाबाद महानगरपालिका में विपक्ष कांग्रेस की ओर से मनपा के मंजूर बजट पर चर्चा की गई।

अहमदाबाद महानगरपालिका में विपक्ष कांग्रेस ने स्टेंडिंग कमेटी में मनपा के मंजूर किए गए बजट में 810 करोड़ की वृद्धि की मांग की है। बुधवार को मनपा में विपक्ष के नेता शहजाद खान पठान की अध्यक्षता में विविध विकास कार्यों का हवाला देते हुए इस बजट को बढ़ाकर 16312 करोड़ रुपए करने की मांग की।विपक्ष की ओर से आयोजित बजट पर चर्चा की बैठक में पठान ने कहा कि स्टेंडिंग कमेटी में मनपा का जो बजट पेश किया गया था उसमें 523 करोड़ रुपए के विकास कार्य समेत 810 करोड़ रुपए बढ़ाए जाने चाहिए। विपक्ष के अनुसार वर्ष 2013-14 से लेकर 2022-23 तक अहमदाबाद मनपा का कुल 70132 करोड़ रुपए का बजट मंजूर हुआ था। इसमें से 53694.34 करोड़ रुपए का उपयोग बजट के अनुरूप किया गया है जबकि 16437.66 करोड़ रुपए बजट के अनुरूप खर्च नहीं किए गए।
मनपा का हर वर्ष भारी-भरकम बजट होने के बावजूद दिन प्रतिदिन समस्याएं बढ़ रहीं हैं। सड़कों की स्थिति दयनीय हो गई है। साबरमती नदी में दिन प्रतिदिन प्रदूषण बढ़ रहा है। इसके अलावा शहर में एयर पॉल्युशन, ट्रैफिक जाम, कूड़े का निराकरण, बारिश के जमा पानी का निराकरण जैसी समस्याएं काफी परेशान कर रही हैं।

मच्छरजनित और जलजनित रोगों में वृद्धि

पठान ने कहा कि विकास कार्यों को लेकर जनता को गुमराह किया जाता है। हर वर्ष मच्छरजनित और जलजनित रोगों के मरीज बढ़ रहे हैं। पिछले चार वर्षों में ही शहर में डेंगू, मलेरिया, फाल्सीफेरम, चिकनगुनिया, उल्टीदस्त, पीलिया, टाइफाइड और हैजा के 69 हजार से अधिक मरीज दर्ज हुए। आरोप लगाया कि रोगों के वास्तविक आंकड़े भी नहीं मिल रहे हैं।

मनपा की हीरक जयंती के मौके पर कई मांग

अहमदाबाद मनपा का हीरक जयंती मनाने के अवसर पर प्रोपर्टी टैक्स में 30 फीसदी की छूट देने की मांग की है। कांकरिया के सभी मनोरंजन के स्थलों, अटल ब्रिज और आगामी वर्ष आयोजित होने वाले फ्लावर शो में एक वर्ष के सभी को निशुल्क प्रवेश दिया जाना चाहिए। सभी जोनों में आधुनिक स्पोर्ट संकुल, रिवरफ्रंट पर नई मल्टीस्टोरीड हाइटेक लाइब्रेरी, पूरे शहर में स्ट्रोम वॉटर व ड्रेनेज लाइन बिछाने की मांग की है। हाटकेश्वर ब्रिज को तत्काल तोड़कर दूसरा ब्रिज बनाया जाना चाहिए। इस तरह की कई मांगें की गईं हैं।

Hindi News / Ahmedabad / अहमदाबाद मनपा के मंजूर बजट में 810 करोड़ की वृद्धि की कांग्रेस की मांग

ट्रेंडिंग वीडियो