scriptमोदी ने गिर अभयारण्य में सफारी की, देखे एशियाई शेर देखे | Patrika News
अहमदाबाद

मोदी ने गिर अभयारण्य में सफारी की, देखे एशियाई शेर देखे

गिर सफारी के दौरान कैमरे में कैद किए शेर

अहमदाबादMar 03, 2025 / 10:22 pm

Uday Kumar Patel

गिर सफारी के दौरान कैमरे में कैद किए शेर


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने सोमवार को विश्व वन्यजीव दिवस (World Wildlife Day) पर एशियाई शेरों (Asiatic Lions) के आवास के रूप में प्रसिद्ध गिर अभयारण्य में सफारी पर गए। अपने गुजरात (Gujarat) दौरे के तीसरे व अंतिम दिन उन्होंने यहां एशियाई शेर भी देखे।पीएम ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि वे सुबह एशियाई शेरों के घर गिर में सफारी पर गए।हम सभी जानते हैं, गिर एशियाई शेरों का घर है। गिर आकर मुझे गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में मेरे कार्यकाल के दौरान किए गए सामूहिक कार्यों की कई यादें भी ताज़ा हो गईं।

सामूहिक प्रयासों से बढ़ रही है एशियाई शेरों की आबादी

उन्होंने यह भी लिखा कि पिछले कई वर्षों में सामूहिक प्रयासों से एशियाई शेरों की आबादी लगातार बढ़ रही है। एशियाई शेरों के आवास को संरक्षित करने में आदिवासी समुदायों और आसपास के क्षेत्रों की महिलाओं की भूमिका भी उतनी ही सराहनीय है।

भारत के योगदान पर गर्व

उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि विश्व वन्यजीव दिवस पर आइए हम अपने ग्रह की अविश्वसनीय जैव विविधता की रक्षा और संरक्षण की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराएं। हर प्रजाति एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है – आइए आने वाली पीढ़ियों के लिए उनके भविष्य की रक्षा करें! हमें वन्यजीवों के संरक्षण और सुरक्षा में भारत के योगदान पर भी गर्व है।

Hindi News / Ahmedabad / मोदी ने गिर अभयारण्य में सफारी की, देखे एशियाई शेर देखे

ट्रेंडिंग वीडियो