scriptसांसद ने परिजनों के साथ आमोदरा गांव में सामूहिक विवाह स्थल पर चलाया सफाई अभियान | cleanliness drive | Patrika News
अहमदाबाद

सांसद ने परिजनों के साथ आमोदरा गांव में सामूहिक विवाह स्थल पर चलाया सफाई अभियान

122 युगल बने थे हमसफर हिम्मतनगर. साबरकांठा की सांसद शोभना बारैया ने एक नई पहल की है। साबरकांठा जिले की प्रांतिज तहसील के आमोदरा गांव में सांसद ने परिजनों के साथ सोमवार को सामूहिक विवाह स्थल पर सफाई अभियान चलाया। रविवार को आमोदरा गांव में सांसद के सहयोग से सामूहिक विवाह में 122 युगल हमसफर […]

अहमदाबादMar 03, 2025 / 10:10 pm

Rajesh Bhatnagar

122 युगल बने थे हमसफर

हिम्मतनगर. साबरकांठा की सांसद शोभना बारैया ने एक नई पहल की है। साबरकांठा जिले की प्रांतिज तहसील के आमोदरा गांव में सांसद ने परिजनों के साथ सोमवार को सामूहिक विवाह स्थल पर सफाई अभियान चलाया। रविवार को आमोदरा गांव में सांसद के सहयोग से सामूहिक विवाह में 122 युगल हमसफर बने थे।
रविवार को इलाके की 122 कन्याओं का विवाह सांसद शोभना बारैया ने करवाया था। इस अवसर पर साबरकांठा और अरवल्ली जिले से 50 हजार से ज्यादा लोग पहुंचे। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और लक्षद्वीप, दमणन-दीव के प्रशासक प्रफुल पटेल भी मौजूद रहे।
सांसद अपने परिजनों के साथ सोमवार सुबह आयोजन स्थल और क्षेत्र को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए पहुंचीं। उनके साथ बड़ी संख्या में नेता शामिल हुए और इलाके में सफाई का अभियान चलाया। सासंद शोभना बारैया अपने परिजनों के साथ सोमवार सुबह हाथ में झाड़ू लेकर आयोजन स्थल पर पहुंचीं। उन्होंने इलाके से सारा कूड़ा-कचरा और गंदगी हटाने के लिए पूरे दिन नेताओं के साथ मिलकर अभियान चलाया।
इस संबंध में सांसद बारैया ने कहा कि प्रत्येक कार्यक्रम व कार्यक्रम के समापन के बाद क्षेत्र व स्थान को साफ-सुथरा रखने का कर्तव्य निभाना चाहिए। मैंने अपने परिजनों व टीम के साथ विवाह स्थल से प्लास्टिक सहित कूड़ा-कचरा एकत्र कर ट्रैक्टरों के माध्यम से निस्तारण कराया।

Hindi News / Ahmedabad / सांसद ने परिजनों के साथ आमोदरा गांव में सामूहिक विवाह स्थल पर चलाया सफाई अभियान

ट्रेंडिंग वीडियो