आणंद के केनवाल तालाब से मिट्टी निकालने पर खर्च होंगे 79 करोड़
1987 गांवों को पेयजल, 1236 हेक्टेयर जमीन को सिंचाई का पानी उपलब्ध आणंद. जिले के केनवाल तालाब से मिट्टी निकालने पर 79 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इसके लिए निविदा प्रक्रिया के बाद मंजूरी दे दी गई है।प्रदेश के जल संसाधन व जलापूर्ति मंत्री कुंवरजी बावलिया ने गुजरात विधानसभा में विधायकों की ओर से पूछे गए […]


1987 गांवों को पेयजल, 1236 हेक्टेयर जमीन को सिंचाई का पानी उपलब्ध
आणंद. जिले के केनवाल तालाब से मिट्टी निकालने पर 79 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इसके लिए निविदा प्रक्रिया के बाद मंजूरी दे दी गई है।
प्रदेश के जल संसाधन व जलापूर्ति मंत्री कुंवरजी बावलिया ने गुजरात विधानसभा में विधायकों की ओर से पूछे गए प्रश्नों के उत्तर में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि केनवाल तालाब से मिट्टी निकालने के साथ ही तटबंध को मजबूत करने, चारों ओर दीवार बनाने तथा ऊपरी हिस्से में पेवर ब्लॉक और सड़क बनाने का काम किया जाएगा। यह कार्य शीघ्र ही पूरा होगा।
मंत्री ने बताया कि केनवाल तालाब के माध्यम से आसपास के 1,987 गांवों को पीने का पानी उपलब्ध कराया जाता है साथ ही 1,436 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई के लिए पानी भी उपलब्ध कराया जाता है। इसके अलावा अहमदाबाद समेत नौ शहरों को पानी उपलब्ध कराया जाता है।
एक पूरक प्रश्न के उत्तर में मंत्री ने कहा कि जलापूर्ति के अंतर्गत समूह आपूर्ति, खंभात नगर पालिका और सौराष्ट्र पाइपलाइन के माध्यम से सौराष्ट्र सहित क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति की जाती है। इस योजना के तहत सिंचाई, पेयजल और मत्स्य पालन सहित तीन तरीकों से पानी उपलब्ध कराया जाता है।
बावलिया ने विशेष उल्लेख करते हुए कहा कि हमारी मांग पर पूर्व जल आपूर्ति मंत्री नरोत्तम पटेल ने पहली बार इस योजना को लागू किया। साथ ही बिना किसी भेदभाव के लोगों के हित में सौराष्ट्र, विशेष रूप से मेरे निर्वाचन क्षेत्र जसदण में पानी की आपूर्ति की है, यह सराहनीय है।Hindi News / Ahmedabad / आणंद के केनवाल तालाब से मिट्टी निकालने पर खर्च होंगे 79 करोड़