scriptसुरेंद्रनगर : 1.19 करोड़ की शराब जब्त, हरियाणा के दो लोगों को पकड़ा | Patrika News
अहमदाबाद

सुरेंद्रनगर : 1.19 करोड़ की शराब जब्त, हरियाणा के दो लोगों को पकड़ा

वांटावछ गांव में एसएमसी की टीम ने मारा छापा, 31 फरार, 33 लोगों पर मामला दर्ज राजकोट. सुरेंद्रनगर जिले की सायला तहसील के वांटावछ गांव की सीमा में स्टेट मॉनीटरिंग सेल (एसएमसी) की टीम ने छापा मारकर 1.19 करोड़ रुपए की शराब की 10,363 बोतलें जब्त की। मौके से हरियाणा के दो लोगों को पकड़ा […]

अहमदाबादMay 05, 2025 / 10:42 pm

Rajesh Bhatnagar

वांटावछ गांव में एसएमसी की टीम ने मारा छापा, 31 फरार, 33 लोगों पर मामला दर्ज

राजकोट. सुरेंद्रनगर जिले की सायला तहसील के वांटावछ गांव की सीमा में स्टेट मॉनीटरिंग सेल (एसएमसी) की टीम ने छापा मारकर 1.19 करोड़ रुपए की शराब की 10,363 बोतलें जब्त की। मौके से हरियाणा के दो लोगों को पकड़ा गया। 31 लोग फरार हो गए। 33 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
वांटावछ गांव की सीमा में शराब की हेराफेरी की सूचना के आधार पर एसएमसी की टीम ने छापा मारा। उस समय ट्रक से पिकअप वैन में शराब की बोतलें भरी जा रही थी। छापे के दौरान तस्करों में भगदड़ मच गई।
टीम ने मौके से कुल 10,363 शराब की बोतलें (कीमत 1,19,59,900 रुपए), ट्रक, पिकअप वैन, कार, 6500 रुपए नकद और पशु चारा सहित कुल 1,61,08,900 रुपए का माल जब्त किया। जांच के दौरान पता चला कि आरोपियों ने पशु चारे की आड़ में शराब की बोतलें छिपाई थीं।
छापे के दौरान हरियाणा निवासी रितेश डागर और पंकज डागर को पकड़ा गया। वहीं, शराब का जखीरा मंगवाने वाला सुदामड़ा निवासी मुख्य आरोपी देवेंद्र बोरिचा, पिकअप वैन चालक और मालिक दशरथ सिंह झाला और छत्रपाल दरबार, ट्रक मालिक, एक कार चालक और दो अज्ञात, अन्य कार और तीन अज्ञात, तीन कार मालिक, देवेंद्र के 10 अज्ञात सहयोगी, शराब का जखीरा भेजने वाले सहित कुल 31 लोग फरार हो गए। छापे के दौरान पकड़े गए दो लोगों सहित कुल 33 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई।

Hindi News / Ahmedabad / सुरेंद्रनगर : 1.19 करोड़ की शराब जब्त, हरियाणा के दो लोगों को पकड़ा

ट्रेंडिंग वीडियो