scriptवडताल : स्वामीनारायण मंदिर में 500 किलो केसर आम का लगाया भोग | Patrika News
अहमदाबाद

वडताल : स्वामीनारायण मंदिर में 500 किलो केसर आम का लगाया भोग

आणंद. खेड़ा जिले के वडताल में स्वामीनारायण मंदिर में केसर आम का आम्रोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर 500 किलो आम का भोग लगाया गया।वडताल मंदिर के अध्यक्ष डॉ. संतवल्लभदास स्वामी ने कहा कि भक्त मौसम के अनुसार मंदिर में विराजमान देवताओं को फल भेंट करते हैं। मंदिर के मुख्य कोषाध्यक्ष देवप्रकाश स्वामी की प्रेरणा […]

अहमदाबादMay 24, 2025 / 10:52 pm

Rajesh Bhatnagar

आणंद. खेड़ा जिले के वडताल में स्वामीनारायण मंदिर में केसर आम का आम्रोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर 500 किलो आम का भोग लगाया गया।
वडताल मंदिर के अध्यक्ष डॉ. संतवल्लभदास स्वामी ने कहा कि भक्त मौसम के अनुसार मंदिर में विराजमान देवताओं को फल भेंट करते हैं। मंदिर के मुख्य कोषाध्यक्ष देवप्रकाश स्वामी की प्रेरणा से भरूच के उर्जित कुमार पटेल की ओर से 500 किलो आम का भोग लगाया गया। हजारों भक्तों ने सुबह 10 बजे से शाम 6.30 बजे तक मंदिर में दर्शन किए और आम्रोत्सव का आनंद लिया।

Hindi News / Ahmedabad / वडताल : स्वामीनारायण मंदिर में 500 किलो केसर आम का लगाया भोग

ट्रेंडिंग वीडियो