अजमेर. शहरी सरकार के प्रमुख कार्यालय नगर निगम एवं अजमेर विकास प्राधिकरण के निर्माणाधीन भवन का काम अंतिम चरण में है। आगामी दिनों में नगर निगम का संचालन नए भवन से होगा तो प्राधिकरण का कामकाज भी जल्द नए भवन से होगा। हालांकि इन प्रमुख दफ्तरों के नए भवनों में शिफ्ट होने से नगर निगम व एडीए के दफ्तर शहरवासियों के लिए औसतन तीन से पांच किलोमीटर दूर हो जाएंगे। यहां सिटी परिवहन सेवा भी बेहतर नहीं है।अजमेर विकास प्राधिकरण का नया भवन भूणाबाय, आइजी ऑफिस के सामने एवं नगर निगम का ऑफिस जनाना अस्पताल- पंचशील नगर लिंक रोड पर झलकारी बाई स्मारक के सामने बनाया गया है। इन भवनों के यहां शिफ्ट होने के बाद दूसरे छोर के क्षेत्रवासियों की दूरी बढ़ जाएगी। लेकिन उत्तरी व पूर्वी छोर के लिए नजदीकी बढ़ जाएगी।
सभी आयु वर्ग के लोगों की आवाजाही स्थानीय निकाय के दफ्तरों में आमजन का रोजमर्रा का काम होता है। इसमें युवाओं से लेकर बुजुर्ग, उद्यमी, दुकानदार,व्यापारी से लेकर केबिन, थड़ी, ठेले लगाने वाले लोगों का कामकाज होता है। शहर के मध्य होने से इनकी पहुंच आसान है। मगर भविष्य में दूरी बढ़ने की संभावना है।
नए भवन में सुविधाओं का विस्तार नवनिर्मित भवनों को आगामी 30 वर्षों की संभावनाओं को मद्देनजर तैयार किया जा रहा है। यहां सभा हॉल, कक्ष, पार्किंग सहित अन्य सुविधाओं का ध्यान रखा गया है।
कुछ विंग का संचालन पुराने कार्यालयाें से ही नगर निगम – वार्ड के एसआई कार्यालय, ट्रांबे स्टेशन, गंज गोदाम के दफ्तर पुराने भवन में ही संचालित होंगे। अजमेर विकास प्राधिकरण –उत्तर या दक्षिण जोन पुराने भवन में रहेगा। शेष जोन पुष्कर व किशनगढ़ तथा उत्तर व दक्षिण (दोनों में से एक) नए जोन में स्थानांतरित हो जाएंगे।
——————— आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित होंगे भवन सीसीटीवी कैमरे, पर्यावरण अनुकूल सामग्री से निर्माण, 135 लोगाें की क्षमता वाला मीटिंग हॉल। सीसीटीवी, इंटरनेट, पार्किंग, कैंटीन, बैंक। कुल 200 से अधिक कार्मिकों के बैठने की क्षमता।
आंकड़ों पर एक नजर अजमेर विकास प्राधिकरण भवनलागत – 23 करोड़ अनुमानित. एरिया – 8106. 85 स्क्वायर मीटर.भवन संरचना – बेसमेंट- जी- प्लस 4 .————————————————————————– अजमेर नगर निगम
आधुनिक सुविधाएं – तीनों मंजिलों में करीब 35 कार्यालय कक्ष, मय प्रसाधन, दो बड़े सभागार जो विभागीय व साधारण सभा में उपयोगी। तीसरी मंजिल पर बड़ा ऑडिटोरियम। लागत – ..25 करोड़ अनुमानित.
एरिया – …. 998. 97 स्क्वायर मीटर.भवन संरचना – बेसमेंट – जी प्लस 3 फ़्लोर ———————————————————————- इस माह के अंत तक भवन निर्माण कार्य पूरा होने की उम्मीद है। एक जोन को पुराने भवन में रखेंगे। शेष कार्यालय नए भवन में स्थानांतरित हो जाएंगे।
नित्या के., आयुक्त अजमेर विकास प्राधिकरण। —————————————————————— माह के अंत तक कार्य पूरा कर लिया जाएगा। कुछ कार्यालय ट्रांबे, गंज गोदाम व वार्ड अनुसार एसआई कार्यालय यथावत रहेंगे। शेष सभी कार्यालय नए भवन में शिफ्ट होने की योजना है।
रमेश चौधरी, एक्सीएन. नगर निगम अजमेर।