scriptकिरोड़ी मीणा बोले- नरेश मीणा का मामला कोर्ट में, कानून हाथ में नहीं लें | Patrika News
सवाई माधोपुर

किरोड़ी मीणा बोले- नरेश मीणा का मामला कोर्ट में, कानून हाथ में नहीं लें

कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीना शनिवार को भाड़ौती कस्बे में जिलास्तरीय क्रीडा प्रतियोगिताएं व कन्हैया पद दंगल में शामिल हुए। इस मौके पर उन्होंने लोगों से अपील की कि नरेश मीणा प्रकरण में कानून को हाथ में लेने की कोशिश नहीं करें।

सवाई माधोपुरFeb 15, 2025 / 08:01 pm

Kamlesh Sharma

Kirodi Lal Meena
भाड़ौती (सवाईमाधोपुर)। कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीना शनिवार को भाड़ौती कस्बे में जिलास्तरीय क्रीडा प्रतियोगिताएं व कन्हैया पद दंगल में शामिल हुए। इस मौके पर उन्होंने लोगों से अपील की कि नरेश मीणा प्रकरण में कानून को हाथ में लेने की कोशिश नहीं करें। साथ ही ग्रामीणों से समझाइश करते हुए यह भी कहा कि वे सरकार में शामिल हैं और नरेश का मामला कोर्ट में चल रहा है।

संबंधित खबरें

कार्यक्रम का आयोजन एक शैक्षणिक संस्थान के प्रबंधन की ओर से किया गया। इसमें बतौर मुख्य अतिथि सवाईमाधोपुर कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा और लालसोट विधायक रामविलास मीणा ने शिरकत की। कार्यक्रम में लोक कलाकारों ने दोनों का ‘दोनों हाथ जोड़ा सुन लीजो सब का हेलाकू अब तो छुड़ा दे किरोड़ी तारा चेलाकु’ लोकगीत से शानदार स्वागत किया गया।
यह भी पढ़ें

नाराजगी तो पत्नी से भी हो जाती है… डांट भी पड़नी चाहिए, हॉट टॉपिक पर किरोड़ीलाल के हाजिर जवाब

मीणा ने कन्हैया पद दंगल कार्यक्रम का भरपूर आनंद उठाया एवं जिला स्तरीय कीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने भाड़ौती कस्बे में साइंस फैकेल्टी खोलने का आश्वासन दिया। साथ ही ग्रामीणों की समस्याओं पर हर संभव समाधान का आश्वासन दिया।

Hindi News / Sawai Madhopur / किरोड़ी मीणा बोले- नरेश मीणा का मामला कोर्ट में, कानून हाथ में नहीं लें

ट्रेंडिंग वीडियो