scriptAjmer News: अजमेर में डॉक्टर ने खोया आपा, बीमार महिला मरीज से कहा, मर गई है क्या और जड़ दिया तमाचा | Doctor slapped a female patient in Ajmer Government Hospital | Patrika News
अजमेर

Ajmer News: अजमेर में डॉक्टर ने खोया आपा, बीमार महिला मरीज से कहा, मर गई है क्या और जड़ दिया तमाचा

Ajmer Government Hospital: महिला मरीज के बेटे ने नर्सिंगकर्मियों के सामने अपनी पीड़ा बताते हुए कहा कि चिकित्सक को मरीज के साथ अच्छा बर्ताव करना चाहिए। ऐसे कौन कहता है कि मर गई है, क्या जो उठा नहीं जा रहा है।

अजमेरFeb 06, 2025 / 10:13 am

Rakesh Mishra

ajmer news

पत्रिका फोटो

राजस्थान के अजमेर के जवाहर लाल नेहरू अस्पताल में सर्जरी विभाग के वार्ड में भर्ती एक महिला मरीज को महिला चिकित्सक की ओर से थप्पड़ जड़ने के बाद मरीज की रुलाई फूट गई। महिला ने रोते हुए चिकित्सक से अपनी गलती जानने की कोशिश की।
मरीज ने कहा कि कहा कि आप बड़े हो मेरे से, लेकिन थप्पड क्यों मारा? घटना के बाद गार्ड, मरीजों के परिजन एकत्र हो गए। थोड़ी देर में महिला चिकित्सक ने मरीज से माफी मांग ली।
अजमेर के अस्पताल के सर्जरी वार्ड में भर्ती डरी व सहमी मरीज संतरा माली ने बताया कि वह बेड पर लेटी हुई थी। हाथ में ड्रिप चल रही थी। सुबह निरीक्षण पर आई सर्जरी विभाग की महिला चिकित्सक ने उससे कुछ जानकारी ली। उन्होंने कहा कि क्या हुआ तुझे? बोल क्यों नहीं रही है?

चिकित्सक ने आपा खोया

रेजीडेंट एवं नर्सिंग स्टाफ से बात करते हुए महिला चिकित्सक ने आपा खोया और चलती ड्रिप को अपने हाथों से बंद कर दिया और कनपटी पर थप्पड़ जड़ दिया। अचानक घटना से आहत महिला रोने लग गई। उसने हाथ जोड़ कर कहा कि मैडम मेरी गलती क्या है। महिला मरीज के रोने की घटना पर बाहर खड़े अन्य मरीजों के परिजन, गार्ड आदि वार्ड में एकत्र हो गए।

हाथ जोड़कर मांगी माफी

बाहर निकलने से पूर्व महिला चिकित्सक ने मरीज के सामने हाथ जोड़ कर कहा कि मुझसे गलती हो गई है, रो क्यों रही है। बाद में महिला मरीज के बेटे ने नर्सिंगकर्मियों के सामने अपनी पीड़ा बताते हुए कहा कि चिकित्सक को मरीज के साथ अच्छा बर्ताव करना चाहिए। ऐसे कौन कहता है कि मर गई है, क्या जो उठा नहीं जा रहा है। उन्होंने चिकित्सक के व्यवहार में सुधार की प्रशासन से मांग की है। हालांकि शाम तक मरीज के परिजन ने नामजद शिकायत नहीं दी है।

Hindi News / Ajmer / Ajmer News: अजमेर में डॉक्टर ने खोया आपा, बीमार महिला मरीज से कहा, मर गई है क्या और जड़ दिया तमाचा

ट्रेंडिंग वीडियो