scriptडिप्रेशन में आकर जेएलएन अस्पताल की जीएनएम ने दी जान… डिपार्टमेंट चेंज करने से थी तनाव में | Nurse of JLN Hospital Ajmer committed suicide | Patrika News
अजमेर

डिप्रेशन में आकर जेएलएन अस्पताल की जीएनएम ने दी जान… डिपार्टमेंट चेंज करने से थी तनाव में

जवाहरलाल नेहरू अस्पताल की जीएनएम ने फंदा लगाकर दी जान, वर्ष 2008 से थी कार्यरत, डिपार्टमेंट बदलने से थी तनाव में, नहीं मिला कोई सुसाइड नोट

अजमेरJul 12, 2025 / 04:15 pm

pushpendra shekhawat

karuna mishra
अजमेर। शहर के जवाहरलाल नेहरू अस्पताल की जीएनएम शनिवार सुबह अपने घर में मृत पाई गई। मृतका ने अपने घर में ही फंदा लगाकर जान दी। आत्महत्या का कारण डिप्रेशन बताया जा रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवा परिजनों के सुपुर्द किया। घटनास्थल से पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

वर्ष 2008 से थी कार्यरत

अलवरी गेट थाना एसआई राजपाल ने बताया कि 43 वर्षीय मृतका नर्स का नाम करूण मिश्रा है। वह बिहारी गंज स्थित हनुमान नगर की रहने वाली थी। करूणा ने शनिवार तड़के घर के कमरे में फंदा लगाकर जान दे दी। मृतका के पास से पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। करूणा वर्ष 2008 से जेएलएन अस्पताल में नर्स का कार्य कर रही थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

डिपार्टमेंट बदलने से थी तनाव में

मृतका के पति शैलेन्द्र शर्मा ने बताया कि उन्होंने रोज की तरह रात में साथ खाना खाया था। उसके बाद देर रात वे सो गए थे। उन्होंने बताया कि सुबह दूसरे कमरे में लाइट जलती देख जब मां अंदर गई तो घटना का पता चला। करूणा का एक साल पहले ​अस्पताल में डिपार्टमेंट बदला गया था। जहां काम की अधिकता से वह तनाव में थी।

साथियों को नहीं हो रहा यकीन

अस्पताल स्टॉफ ने बताया कि करूणा को देखकर कोई यह नहीं कह सकता था कि वह किसी तरह के तनाव में हो। वह हमेशा हंसमुख और मिलसार थी। जिसके चलते जब करूणा की मौत की खबर आई तो एक बार तो कोई यकीन भी नहीं कर सका।

Hindi News / Ajmer / डिप्रेशन में आकर जेएलएन अस्पताल की जीएनएम ने दी जान… डिपार्टमेंट चेंज करने से थी तनाव में

ट्रेंडिंग वीडियो