थानाप्रभारी महावीर प्रसाद शर्मा ने बताया कि शुक्रवार दोपहर एक राहगीर ने सूचना दी कि पुष्कर घाटी क्षेत्र में पहाड़ी पर एक 12 साल का मानसिक विमंदित बालक भूखा, प्यासा भटकता मिला। राहगीर की सूचना पर थाने की टीम तुरन्त घटनास्थल पहुंची। पुलिस की टीम ने बालक का पूछताछ करने का प्रयास किया तो वह सिर्फ अपना व अपने पिता का नाम बता पा रहा था। उसको अपने घर का पता नहीं था। पुलिस ने ऑपरेशन खुशी में बालक के परिजन की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू किया। पुलिस कन्ट्रोल रूम मैसेज व सोशल मीडिया पर बालक की फोटो के साथ मैसेज जारी कर तलाश शुरू की। इसके अलावा बालक की तस्वीर लेकर परिजन की तलाश में पुलिस टीम निकली। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद बालक के परिजन की तलाश पूरी हुई।
ताकि समय रहते मिले राहत
एसएचओ शर्मा ने बताया कि विमंदित, बेसहारा, उपेक्षित व लावारिस बालकों की सूचना आमजन अविलंब नजदीकी थाने या चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 पर दे सकते है। ताकि मासूमों को समय रहते राहत पहुंचाई जा सके।