scriptऑपरेशन खुशी : पहाडि़यों में भटक रहे विमंदित बालक को 2 घंटे में पहुंचाया घर | operation khushee, ajmer news | Patrika News
अजमेर

ऑपरेशन खुशी : पहाडि़यों में भटक रहे विमंदित बालक को 2 घंटे में पहुंचाया घर

हरिभाऊ उपाध्याय नगर थाना पुलिस ने चलाया सर्च ऑपरेशन

अजमेरApr 12, 2025 / 01:36 am

manish Singh

ऑपरेशन खुशी : पहाडि़यों में भटक रहे विमंदित बालक को 2 घंटे में पहुंचाया घर

ऑपरेशन खुशी : पहाडि़यों में भटक रहे विमंदित बालक को 2 घंटे में पहुंचाया घर

अजमेर(Ajmer News). हरिभाऊ उपाध्याय नगर थाना पुलिस ने शुक्रवार को पुष्कर की पहाडि़यों में भटकते मिले विमंदित बालक को उसके परिजन से मिलवाया। दो घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस टीम बालक के परिजन को तलाशने में कामयाब रही। पुलिस ने बालक को उसके पिता व दादी के सुपुर्द किया। बालक के मिलने पर परिजन ने पुलिस काम पर ‘खुशी’ जताई।

संबंधित खबरें

थानाप्रभारी महावीर प्रसाद शर्मा ने बताया कि शुक्रवार दोपहर एक राहगीर ने सूचना दी कि पुष्कर घाटी क्षेत्र में पहाड़ी पर एक 12 साल का मानसिक विमंदित बालक भूखा, प्यासा भटकता मिला। राहगीर की सूचना पर थाने की टीम तुरन्त घटनास्थल पहुंची। पुलिस की टीम ने बालक का पूछताछ करने का प्रयास किया तो वह सिर्फ अपना व अपने पिता का नाम बता पा रहा था। उसको अपने घर का पता नहीं था। पुलिस ने ऑपरेशन खुशी में बालक के परिजन की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू किया। पुलिस कन्ट्रोल रूम मैसेज व सोशल मीडिया पर बालक की फोटो के साथ मैसेज जारी कर तलाश शुरू की। इसके अलावा बालक की तस्वीर लेकर परिजन की तलाश में पुलिस टीम निकली। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद बालक के परिजन की तलाश पूरी हुई।

ताकि समय रहते मिले राहत

एसएचओ शर्मा ने बताया कि विमंदित, बेसहारा, उपेक्षित व लावारिस बालकों की सूचना आमजन अविलंब नजदीकी थाने या चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 पर दे सकते है। ताकि मासूमों को समय रहते राहत पहुंचाई जा सके।

Hindi News / Ajmer / ऑपरेशन खुशी : पहाडि़यों में भटक रहे विमंदित बालक को 2 घंटे में पहुंचाया घर

ट्रेंडिंग वीडियो