Railway Gift : रेलवे का तोहफा। होली और ग्रीष्मावकाश पर यात्रियों की सुविधार्थ दो जोड़ी स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन किया जाएगा। गाड़ी संख्या 09007, वलसाड-खातीपुर साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 6 से 27 मार्च (04 ट्रिप) वलसाड से गुरुवार को 13.50 बजे रवाना होकर शुक्रवार को 08.10 बजे खातीपुरा पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09008, खातीपुरा (जयपुर)-वलसाड साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 7 से 28 मार्च (04 ट्रिप) खातीपुरा से शुक्रवार को 19.05 बजे रवाना होकर शनिवार को 12.00 बजे वलसाड पहुंचेगी। रेलसेवा मार्ग में उधना, वडोदरा, रतलाम, मंदसौर, नीमच, चित्तौडगढ, भीलवाडा, अजमेर, किशनगढ़ व जयपुर स्टेशन पर ठहराव करेगी।
इसी तरह गाड़ी संख्या 09001, मुम्बई सेंट्रल-खातीपुरा (जयपुर) त्रि-साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 3 से 29 मार्च तक (12 ट्रिप) मुम्बई सेट्रल से प्रत्येक सोमवार, बुधवार व शनिवार को मुम्बई सेट्रल से 22.20 बजे रवाना होकर अगले दिन 16.40 बजे खातीपुरा पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 09002, खातीपुरा (जयपुर)-मुम्बई सेट्रल त्रि-साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 3 से 30 मार्च तक (12 ट्रिप) खातीपुरा से प्रत्येक मंगलवार, गुरूवार व रविवार को 19.05 बजे रवाना होकर अगले दिन 13.30 बजे मुम्बई सेट्रल पहुॅचेगी।
रेल सेवाएं प्रभावित रहेंगी
अजमेर मंडल के मदार-पालनपुर रेलखण्ड पर खारवा चांदा-बांगडग्राम स्टेशनों के मध्य ब्रिज संख्या 407 पर आरसीसी बॉक्स डालने के लिए 3 मार्च को ट्रेफिक ब्लॉक लिया जाएगा। इसके तहत गाड़ी संख्या 19735, जयपुर-मारवाड़ जयपुर से प्रस्थान कर अजमेर तक संचालित होगी। गाड़ी संख्या 19736, मारवाड़ जंक्शन-जयपुर रेलसेवा 3 मार्च अजमेर से संचालित होगी।